app-store-logo
play-store-logo
October 17, 2025

न्यूयॉर्क में छह साल बाद चिकनगुनिया वायरस का पहला स्थानीय मामला आया सामने

The CSR Journal Magazine
अमेरिका में छह साल बाद एक बार फिर चिकनगुनिया वायरस का मामला सामने आया है। न्यूयॉर्क राज्य के लॉन्ग आइलैंड स्थित नैसॉ काउंटी में एक व्यक्ति में स्थानीय स्तर पर चिकनगुनिया संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह देश में वर्ष 2019 के बाद रिपोर्ट हुआ Chikungunya का पहला स्थानीय  केस है।

NewYork में छह साल बाद लौटा Chikungunya

न्यूयॉर्क में रहने वाले एक व्यक्ति का चिकनगुनिया वायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि यह छह वर्षों में अमेरिका में मच्छर जनित बीमारी का पहला मामला है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि चीन और अन्य जगहों पर फैल रहे इस वायरस की पहचान लॉन्ग आइलैंड के नासाउ काउंटी में रहने वाले एक व्यक्ति में हुई है। काउंटी के स्वास्थ्य विभाग ने एक अलग बयान में कहा कि इस व्यक्ति को अगस्त में क्षेत्र से बाहर यात्रा करने के बाद लक्षण दिखाई देने लगे थे, लेकिन देश से बाहर नहीं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मरीज में अगस्त महीने में चिकनगुनिया के लक्षण दिखाई दिए थे, हालांकि उसने हाल के महीनों में किसी विदेशी देश की यात्रा नहीं की थी। इस वजह से यह मामला स्थानीय संक्रमण का माना जा रहा है। फिलहाल संक्रमित व्यक्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है।

स्थानीय स्तर पर वायरस मिलने की आशंका कम

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, अभी तक मच्छरों से लिए गए किसी भी नमूने में चिकनगुनिया वायरस नहीं मिला है। विभाग ने कहा कि इस समय आम जनसंख्या के लिए जोखिम बहुत कम है क्योंकि मौसम ठंडा होने के साथ मच्छरों की सक्रियता घट रही है। राज्य के स्वास्थ्य आयुक्त जेम्स मैकडोनाल्ड ने कहा कि चूंकि पतझड़ के ठंडे तापमान के दौरान मच्छर कम सक्रिय होते हैं, इसलिए संक्रमण का वर्तमान जोखिम बहुत कम है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, चिकनगुनिया ज्यादातर उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है। इसके लक्षणों में बुखार, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में सूजन और चकत्ते शामिल हैं।

2019 के बाद अमेरिका में पहला मामला

अमेरिका में आखिरी बार स्थानीय स्तर पर चिकनगुनिया संक्रमण वर्ष 2019 में दर्ज किया गया था। उसके बाद से देश में जो भी मामले सामने आए, वे सभी विदेश यात्राओं से जुड़े हुए थे। वर्ष 2025 में अब तक अमेरिका में कुल 88 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से अधिकतर लोग अन्य देशों से संक्रमित होकर लौटे थे।

चिकनगुनिया वायरस क्या है

चिकनगुनिया एक मच्छर जनित वायरस है, जो मुख्यतः एडीज एजिप्टी (Aedes Aegypti) और एडीजअल्बोपिक्टस (Aedes Albopictus) मच्छरों के काटने से फैलता है। इसके लक्षणों में तेज बुखार, जोड़ों और मांसपेशियों में तीव्र दर्द, सिरदर्द और त्वचा पर चकत्ते (रैश) शामिल हैं। हालांकि यह वायरस प्राणघातक नहीं होता, लेकिन इसके कारण होने वाला जोड़ों का दर्द कई बार महीनों तक बना रह सकता है।

स्वास्थ्य विभाग की अपील- घबराएं नहीं, सतर्क रहें

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घबराने के बजाय सावधानी बरतें। मच्छर काटने से बचाव के लिए लंबे कपड़े पहनें, मच्छररोधी स्प्रे का उपयोग करें और घर के आसपास पानी जमा न होने दें। यदि किसी को बुखार और जोड़ों में दर्द जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।अधिकारियों ने कहा है कि वर्तमान परिस्थिति में किसी बड़े प्रकोप की आशंका नहीं है, परंतु यह घटना इस बात की याद दिलाती है कि मच्छर जनित रोग किसी भी क्षेत्र में फैल सकते हैं, यदि एडीज मच्छर सक्रिय हों और संक्रमित व्यक्ति वहां मौजूद हो।

लक्षणों को पहचानें और बचाव के उपाय अपनाए

स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने लोगों से अपील की, कि लक्षणों से राहत पाने के लिए आराम करें, खूब सारे तरल पदार्थ पिएं और दर्द के लिए एसिटामिनोफेन (जैसे टाइलेनॉल) जैसी दवाएं लें। डॉक्टर की सलाह के बिना एस्पिरिन या इबुप्रोफेन जैसी दवाओं का सेवन न करें, जब तक कि यह सुनिश्चित न हो जाए कि यह चिकनगुनिया नहीं है। यदि जोड़ों का दर्द बना रहता है, तो रूमेटाइड आर्थराइटिस के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं से राहत मिल सकती है, लेकिन इसके लिए डॉक्टर से सलाह लेना ज़रूरी है। जोड़ों की गतिशीलता में सुधार के लिए फिजियोथेरेपी और हल्के स्ट्रेचिंग व्यायाम मददगार हो सकते हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos