app-store-logo
play-store-logo
September 13, 2025

दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर फायरिंग, रोहित गोदारा-गोल्डी ब्रार ने ली जिम्मेदारी

The CSR Journal Magazine
बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की, खुशबू पाटनी द्वारा संत प्रेमानंद और अनिरुद्धाचार्य महाराज के अपमान का हवाला देकर वीरेंद्र चारण-महेंद्र सारण ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी! पुलिस ने 5 टीमों के साथ जांच शुरू करने के साथ परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की।

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर बीती रात अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की है। घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने फिलहाल दिशा के घर पर फोर्स तैनात कर दी है। मामले के खुलासे के लिए 5 टीमों को लगाया गया है। साथ ही पुलिस ने 2 हमलावरों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है जिनके नाम वीरेंद्र चारण और महेंद्र सारण हैं।

सोशल मीडिया पोस्ट में गोल्डी ब्रार-रोहित गोदारा ने ली ज़िम्मेदारी

यह घटना बरेली के सिविल लाइन्स स्थित दिशा पाटनी के घर (विला नंबर 40) पर हुई। मंगलवार-बुधवार की रात करीब 4:30 बजे दो राउंड हवाई फायरिंग की गई। गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी। घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक रोहित गोदारा नामक फेसबुक अकाउंट से पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें वीरेंद्र चारण और महेंद्र सारण (डेलाणा) ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि दिशा पाटनी की छोटी बहन खुशबू पाटनी ने संत प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का अपमान किया था और सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की थी। पोस्ट में धमकी दी गई है कि यह सिर्फ एक ‘ट्रेलर’ था और अगर भविष्य में ऐसी कोई हरकत दोहराई गई तो परिणाम भुगतने होंगे।

वायरल पोस्ट में दी धमकी अंजाम की

वायरल पोस्ट में लिखा है, “जय श्री राम, राम राम सभी भाईयो को। मैं वीरेंद्र चारण, महेंद्र सारण (डेलाणा), भाइयों आज ये जो खुशबू पाटनी/दिशा पाटनी (बॉलीवुड एक्ट्रेस) के घर पर (विला नंबर 40, सिविल लाइन्स बरेली, यू.पी.) में फायरिंग हुई है, ये हमने करवाई है। इसने हमारे पूज्य संत (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया था। इसने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की थी। हमारे आराध्य देवी-देवताओं का अपमान नहीं सहा जाएगा। ये तो महज एक ट्रेलर था। अगली बार फिर से इसने या किसी और ने हमारे धर्म के प्रति कुछ भी अभद्रता दिखाई तो उनके घर में से किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे।”

कौन है रोहित गोदारा

रोहित गोदारा, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का एक कुख्यात गुर्गा है। हित गोदारा राजस्थान के बीकानेर (Bikaner, Rajasthan) के लूणकरण का रहने वाला है और उस पर गंभीर अपराध के करीब 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह पिछले लगभग 13 सालों से अपराध की दुनिया में जाना पहचाना नाम है। रोहित गोदारा राजस्थान में कारोबारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ तक की रंगदारी मांग चुका है। उस पर सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का आरोप भी है। सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में भी उसका नाम आया था। रोहित गोदारा गैंगस्टर लारेंस विश्नोई और गोल्डी ब्रार गैंग (Goldy Brar Gang) के लिए काम करता है। खबरों की माने तो वह 13 जून 2022 को दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट पर दुबई भागा था। उसने फर्जी पासपोर्ट में उसने अपना नाम पवन कुमार लिखवाया था। रोहित दुबई में रहकर लॉरेंस के इशारे पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है। माना जा रहा है कि वह इस वक्त कनाडा में है।

पुलिस ने बताई सिलसिलेवार घटना

बरेली के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया, “कल देर रात्रि लगभग साढ़े तीन बजे रिटायर्ड CO जगदीश पाटनी के घर पर बाइक से आए दो अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग की घटना की सूचना आज दिन में प्राप्त हुई। एसपी सिटी के साथ सर्विलांस की टीमों को तत्काल मौके पर भेजा गया। घटना की पुष्टि होने पर प्रार्थना पत्र लेकर गंभीर धाराओं में थाना कोतवाली पर फिर पंजीकृत की जा रही है। परिवार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त आर्म्ड पुलिस बल की तैनाती की गई है।एसपी सिटी एसपी क्राइम के पर्यवेक्षण में 5 टीमों को तैयार किया गया है, जो घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगी। जो भी घटना में शामिल हैं, उनके विरुद्ध कठोरतम कारवाई पुलिस के द्वारा की जाएगी। मेरे द्वारा परिवार से मुलाकात कर उनकी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उनको आश्वस्त किया गया है। जो 5 टीमें हैं, इनको लगातार डिप्लॉय करते हुए हम लोग ये सुनिश्चित करेंगे कि जो भी घटना में शामिल है और इसके पीछे जो भी मोटिव है वो क्लियर हो और घटना में जो भी शामिल लोग हैं, उनके विरुद्ध कठोरतम कारवाई सुनिश्चित की जाए।”

कैसे शुरू हुआ विवाद

दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य के लिए अपना गुस्सा निकाला था। वह उनके एक महिला विरोधी कमेंट से नाराज थीं। अनिरुद्धाचार्य ने 25 साल और इससे बड़ी अविवाहित ज्यादातर लड़कियों के चरित्र पर उंगली उठाई थी। इस पर खुशबू ने कहा था, ‘वह बोलते हैं कि जो लड़कियां 25 साल से बड़ी हैं और लिव-इन में रहती हैं, 4 जगह मुंह मारके आती हैं। अगर वह मेरे आसपास होते तो उन्हें उन शब्दों का मतलब समझा देती जो उन्होंने लड़कियों के खिलाफ बोले हैं। वे सब देश-द्रोही हैं। आपको ऐसे लोगों को सपोर्ट नहीं करना चाहिए।’

दरअसल जिस वक्त कथावाचक ने लिव इन में रह रहीं लड़कियों पर भद्दा कमेंट किया था, तभी प्रेमानंद महाराज का भी आज की पीढ़ी से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ था। लोगों को लगने लगा कि खुशबू ने कथावाचक पर नहीं, बल्कि प्रेमानंद महाराज को लताड़ा था। ज्यादातर लोगों ने उनके बयान और नाराजगी के गलत मतलब निकाल लिए। लोगों को लगा कि वे धर्म गुरु प्रमानंद जी महाराज पर हमला कर रही हैं, जिसके बाद उन्हें लेकर झूठी खबरें प्रसारित होने लगीं। हालांकि उन्होंने इस मामले में अपनी ओर से सफाई दे दी थी और साफ किया था कि उन्होंने प्रेमानंद महाराज के लिए कुछ नहीं कहा था।

अनिरुद्धाचार्य थे निशाना

खुशबू ने अपने इंस्टाग्राम पर सफाई दी, ‘यह बात मेरे नोटिस में आई है कि ऑनलाइन मेरे खिलाफ झूठा नैरेटिव फैलाया जा रहा है जिसमें मेरे नाम को आदरणीय धर्म गुरु प्रेमानंदजी महाराज के साथ जोड़ा जा रहा है और यह बेबुनियाद दावा किया जा रहा है कि मैंने उनके बारे में कुछ कहा। मैं यह बात एकदम साफ कर देना चाहती हूं कि मैंने प्रेमानंदजी महाराज के खिलाफ कुछ नहीं कहा। मेरे शब्द अनिरुद्धाचार्य के महिला विरोधी कमेंट के लिए थे और वे सिर्फ उन तक ही थे। मुझे यह देखकर बहुत दुख होता है कि लोग मेरे शब्दों को गलत तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं और ट्विस्ट कर रहे हैं। ऐसी चीज में मेरा और मेरे परिवार का नाम घसीटा जा रहा है जिससे मेरा लेना-देना भी नहीं है। इस तरह की टारगेट करने वाली गलत सूचना अनएथिकल और खतरनाक है। मैं दिल की गहराई से संतों और धार्मिक परंपराओं का सम्मान करती हूं। पर महिलाओं के विरोध के खिलाफ बोलना भी मेरा धर्म है, फिर ये किसी ने भी किया हो, मैं अन्याय देखकर चुप नहीं रहूंगी।’
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos