app-store-logo
play-store-logo
August 15, 2025

Fastag Annual Pass: फास्टैग वार्षिक पास शुरू, 3000 रुपये में 1 साल या 200 ट्रिप, कैसे मिलेगा?

The CSR Journal Magazine

आज से FASTag Annual Pass निजी कार/जीप/वैन के लिए लागू

केंद्र सरकार ने FASTag Annual Pass शुरू कर दिया है। यह पास निजी वाहनों (कार, जीप, वैन) के लिए है और 3000 रुपये देकर एक साल या 200 ट्रिप (जो पहले पूरा हो) तक नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) पर बिना हर बार टोल कटे सफर करने देता है। यह योजना आज, 15 अगस्त 2025 से प्रभावी है।

कैसे खरीदें (How to buy FASTag Annual Pass)

पास लेने के लिए RajmargYatra app (Android/iOS) या NHAI वेबसाइट पर जाएं, अपना FASTag-लिंक्ड वाहन और KYC डिटेल्स भरें, ऑनलाइन 3000 रुपये का भुगतान करें। पेमेंट वेरिफिकेशन के बाद पास आमतौर पर करीब 2 घंटे में एक्टिव हो जाता है और कन्फर्मेशन SMS आता है। नया FASTag खरीदने की ज़रूरत नहीं; आपका मौजूदा FASTag पर ही पास एक्टिव हो जाएगा।

कहां काम करेगा (FASTag Annual Pass Coverage)

यह पास सिर्फ NHAI के नेशनल हाईवे/नेशनल एक्सप्रेसवे के टोल प्लाज़ा पर मान्य है। स्टेट सरकार या लोकल बॉडी द्वारा चलने वाले हाईवे/एक्सप्रेसवे (जैसे कुछ राज्य एक्सप्रेसवे) पर यह पास काम नहीं करेगा; वहां FASTag सामान्य तरीके से चार्ज होगा। उदाहरण के तौर पर, केंद्र के एक्सप्रेसवे (जैसे Delhi–Mumbai Expressway) पर मान्य, जबकि कुछ राज्य-प्रबंधित एक्सप्रेसवे पर मान्य नहीं है।

FASTag Annual Pass पर कितनी बचत होगी

3000 रुपये में 200 ट्रिप मिलते हैं—यानी प्रभावी औसत लागत करीब ₹15 प्रति ट्रिप (₹3000/200) पड़ती है। मान लीजिए आपका एकतरफ़ा टोल ₹120 है और आप साल में 150 बार टोल क्रॉस करते हैं, तो सामान्य तौर पर ₹18,000 बनते। FASTag Annual Pass लेने पर वही सफर ₹3000 में हो जाएगा—काफी बचत। (वास्तविक बचत आपके रूट/टोल रेट पर निर्भर है।)

कौन ले सकता है (Eligibility)

यह पास सिर्फ निजी गैर-व्यावसायिक कार/जीप/वैन के लिए है, VAHAN डाटाबेस से चेक के बाद एक्टिवेट होता है। किसी कमर्शियल वाहन पर यह पास मान्य नहीं। पास नॉन-ट्रांसफ़रेबल है—एक ही रजिस्टर्ड वाहन पर काम करेगा; दूसरे वाहन में लगाने पर डिएक्टिवेट हो सकता है। विंडशील्ड पर FASTag ठीक से चिपका होना ज़रूरी है।

ट्रिप कैसे गिनी जाएगी (Trip counting)

प्वाइंट-आधारित टोल पर हर प्लाज़ा क्रॉस = 1 ट्रिप; आना-जाना (राउंड ट्रिप) = 2 ट्रिप। क्लोज़्ड टोलिंग (एंट्री–एग्ज़िट) में एक जोड़ी एंट्री+एग्ज़िट = 1 ट्रिप मानी जाएगी। 200 ट्रिप या 1 साल पूरा होते ही पास अपने-आप नॉर्मल FASTag मोड पर लौट आता है; चाहें तो दोबारा 3000 रुपये देकर रीन्यू कर सकते हैं।

ज़रूरी बातें जो रखनी है ध्यान

यह स्कीम ऑप्शनल है; जो नहीं लेना चाहते, वे सामान्य FASTag से ही भुगतान कर सकते हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, fo
r fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos