Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 28, 2025

शादी के नाम पर चल रही ठगी की ये नई स्कीम, सुहागरात से पहले मिला ऐसा ‘सरप्राइज’

The CSR Journal Magazine
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में शादी के सपने देख रहे एक युवक की जिंदगी उस वक्त पलट गई जब सुहागरात से पहले ही दुल्हन उसे ऐसा सरप्राइज देकर चली गई कि दूल्हे ने रोते हुए अपने पिता से कहा, “पापा, हम तो लुट गए!” दरअसल, मामला सिर्फ भावनाओं की ठगी का नहीं बल्कि सीधे-सीधे दो लाख रुपये की ठगी का है, जिसे बड़ी चालाकी से अंजाम दिया गया।

कई सालों से नहीं हो रही थी शादी

यह घटना राजगढ़ जिले के बांकपुरा गांव की है, जहां रामगोपाल नाम के युवक की कई वर्षों से शादी नहीं हो पा रही थी। इस चिंता में डूबे उसके पिता से एक दिन गांव में आए गोकुल वर्मा नाम के व्यक्ति ने संपर्क किया और एक लड़की की तस्वीर दिखाकर रिश्ता तय करवाया। लड़की की तस्वीर देखकर परिवार को रिश्ता पसंद आ गया।

2 लाख रुपये में तय हुई शादी, जयमाला, सात फेरे और फिर विदाई का बहाना

गोकुल ने लड़की के पिता जमनालाल से मिलाया, जिसने शादी के बदले 2 लाख रुपये की मांग की। रामगोपाल के पिता ने गहने बेचकर और कर्ज लेकर पैसे का इंतजाम किया। तय तारीख 23 अप्रैल को रामगोपाल की शादी दिव्या भगनानी नाम की लड़की से ब्यावरा के अंजनी लाल मंदिर में धूमधाम से कराई गई। कोर्ट मैरिज के साथ-साथ सभी हिंदू रिवाजों के साथ विवाह संपन्न हुआ। शादी की सभी रस्मों के बाद जब विदाई का समय आया, तो गोकुल और जमनालाल ने कहा कि दुल्हन को पहले बाथरूम जाना है। दूल्हे का परिवार विदाई की तैयारी करता रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद पता चला कि दुल्हन, गोकुल और जमनालाल तीनों गायब हो चुके हैं।

दुल्हन निकली लुटेरी

काफी देर इंतजार के बाद जब वे नहीं लौटे, तो परिवार को ठगे जाने का एहसास हुआ। दूल्हा रामगोपाल यह कहकर फूट-फूटकर रो पड़ा कि “पापा हम तो लुट गए।” मामला तत्काल ब्यावरा थाने पहुंचाया गया, जहां पीड़ित परिवार ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी का मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस कर रही है जांच, आरोपी फरार

पुलिस ने तीनों आरोपियों लुटेरी दुल्हन दिव्या, गोकुल वर्मा और जमनालाल वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस का मानना है कि यह कोई संगठित गिरोह हो सकता है जो शादी के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगता है। यह पहली बार नहीं है जब किसी युवक को लुटेरी दुल्हन ने ठगा हो। देशभर से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां फर्जी दस्तावेजों और फर्जी रिश्तों के जरिए भोले भाले परिवारों को जाल में फंसाकर लाखों रुपये ठग लिए जाते हैं।

पुलिस ने की अपील, शादी करें छानबीन

पुलिस की अपील है कि शादी तय करते समय व्यक्ति की पूरी जांच-पड़ताल करें, खासकर जब कोई बिचौलिया शामिल हो। राजगढ़ की यह घटना न सिर्फ भावनात्मक धोखे की कहानी है, बल्कि समाज में बढ़ते विवाह संबंधी अपराधों की चेतावनी भी है। दूल्हे की एक रात में टूटी दुनिया अब पुलिस कार्रवाई का इंतजार कर रही है, ताकि न्याय मिल सके और अन्य लोग सतर्क हो सकें।

Latest News

Popular Videos