मणिकर्णिका घाट विवाद: एआई वीडियो, भ्रामक दावे और सियासी हलचल के बीच पुलिस का बड़ा एक्शन, दो सांसदों समेत आठ को नोटिस! सोशल मीडिया पोस्ट से पुलिस एक्शन तक- मणिकर्णिका घाट विवाद ने पकड़ा बड़ा रूप! आस्था, फर्जी वीडियो और राजनीति, मणिकर्णिका घाट विवाद बना विस्फोटक मुद्दा!
डिजिटल हमले में पवित्र काशी: मणिकर्णिका घाट गलत सूचना मामला बना राजनीतिक मुद्दा
देश-दुनिया में अपनी प्राचीन परंपरा, धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत के लिए विख्यात काशी एक बार फिर चर्चा के केंद्र में है। लेकिन इस बार वजह श्रद्धा या उत्सव नहीं, बल्कि मणिकर्णिका घाट से जुड़ा एक बड़ा विवाद है, जिसने सोशल मीडिया से निकलकर कानून-व्यवस्था और राजनीति तक को हिला दिया है। काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर स्थित कुंभ महादेव मंदिर के वीडियो को मणिकर्णिका घाट का मंदिरबताकर वायरल किए जाने के मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने दो सांसदों सहित कुल आठ लोगों को नोटिसजारी कर दिया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला केवल गलत जानकारी का नहीं, बल्कि भ्रामक प्रचार, एआई-जनरेटेड कंटेंट और धार्मिक संवेदनशीलता से सीधे जुड़ा है।
One of the most historic Ghat #ManikarnikaGhat is demolished by BJP. pic.twitter.com/GuisnlMUsn
— Брат (@1vinci6le) January 13, 2026

