मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जन्मदिन को यादगार बनाते हुए राज्य सरकार के कौशल्य, रोजगार, उद्योजकता और नाविन्यता विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया। 22 जुलाई को राज्यभर में 102 पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेला (Job Fairs) आयोजित किए गए। इस ऐतिहासिक आयोजन में एक ही दिन में 57,000 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया और 27,000 युवाओं को नौकरी (Job Placement) भी मिल गई। मुंबई के गावदेवी इलाके में स्थित शारदा मंदिर हायस्कूल में आयोजित जॉब फेयर में 25 कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें से 5 Government Corporations थीं। इस मेले में 500 से ज्यादा युवक-युवतियों ने हिस्सा लिया।
Employment Opportunities for Youth in Maharashtra: Private और Government Jobs का अच्छा मौका
इस Mega Job Fair in Maharashtra में Private Companies और Government Corporations दोनों ने भाग लिया। युवाओं को Industrial, IT Sector, Insurance, Logistics, Management और Service Sectors में नौकरियों के ऑफर मिले। यह राज्य का पहला ऐसा Coordinated Event था, जिसमें एक ही दिन में हजारों युवाओं को रोजगार मिला (One Day Mass Recruitment)। रोजगार देने के साथ-साथ युवाओं को Government Schemes for Self-Employment और स्टार्टअप से जुड़ी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। जहां युवाओं को केवल नौकरी ही नहीं, बल्कि स्वयं रोजगार (Self-Employment) के लिए भी मोटिवेट किया गया।
आगे भी होंगे ऐसे आयोजन Employment Opportunities for Youth in Maharashtra
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढा ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर जिले और शहर में Youth Employment Initiatives किए जाएं ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले और उनका आत्मविश्वास बढ़े। उन्होंने भरोसा दिलाया कि CM Devendra Fadnavis के मार्गदर्शन में ऐसे मेले आगे भी नियमित रूप से होते रहेंगे। राज्य सरकार का यह आयोजन केवल एक Job Mela नहीं था, बल्कि यह Youth Empowerment initiative था जिसने हजारों युवाओं को एक नई दिशा दी। मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर आयोजित यह मेला ना केवल रोजगार देने वाला रहा बल्कि युवाओं में Career Awareness और Government Support for Employment की भावना भी मजबूत कर गया।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
अहमदाबाद (Ahmedabad News) स्थित अडानी इंटरनेशनल स्कूल (Adani International School) ने इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन (International Schools Sports Organisation) के साथ हाथ मिलाकर खेल...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में 'यूपी विजन डॉक्यूमेंट 2047' को लेकर विकास का पूरा खाका प्रस्तुत किया
Uttar Pradesh Vision 2047: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...