Ujjain News: उज्जैन में SBI बैंक की शाखा से 5 करोड़ की चोरी का खुलासा पुलिस ने 12 घंटे में कर लिया। मास्टरमाइंड जय भावसार बैंक का ही कर्मी निकला। पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया माल बरामद किया है। लूट से पहले रेकी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
बैंक का ताला खोल आराम से की चोरी
मध्यप्रदेश में उज्जैन से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां महानंदा नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा से करोड़ों रुपये के जेवर और नकदी की चोरी के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि इसका मुख्य साजिशकर्ता कोई और नहीं, बल्कि बैंक का ही एक कर्मचारी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मास्टरमाइंड बैंककर्मी ने अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। अधिकारी ने आगे कहा कि आरोपियों के पास से पांच करोड़ रुपये का सोना और लाखों रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
CCTV फुटेज से हुआ पर्दाफाश
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मंगलवार देर रात एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी के आधार पर कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।” उन्होंने यह भी कहा, “इनमें बैंक का संविदाकर्मी जय भावसार भी शामिल है, जिसने अपने अन्य चार साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया। इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनके पास से पांच करोड़ रुपये का सोना और आठ लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।”
पुलिस को जिहाद का शक
पुलिस ने मंगलवार के दिन जिले में हुई 5 करोड़ की बैंक लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों के गिरफ्तार किया है। इस खुलासे के बाद नए जिहाद के बारे में पता चला है। SBI बैंक में हुई इस लूट में एक हिंदू युवक शामिल है। उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है। इसके बाद चार अन्य मुस्लिम युवकों के साथ बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के खुलासे के साथ पुलिस अब पता लगा रही है कि कहीं इस हिंदू युवक का ब्रेनवाश तो नहीं किया गया। इसके बाद धर्म परिवर्तन कर सोची समझी रणनीति के तहत वारदात को अंजाम तो नहीं दिलाया गया।
ताले तोड़कर नहीं, खोलकर हुई चोरी
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार रोज की तरह सुबह सफाईकर्मी और मैनेजर बैंक में पहुंचे, तब उन्हें चोरी की वारदात का पता चला। वहीं, बैंक चोरी की सूचना पर SP, Cyber Team, Crime Branch और FSL टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पुलिस को खास बात पता चली। चोरी के दौरान बैंक के अंदर का कोई भी ताला टूटा हुआ नहीं था। वहां के सभी ताले चाबियों से खोले गए थे। इससे पुलिस को शंका हुई कि जरूर बैंक के अंदर का कोई व्यक्ति इस वारदात में शामिल है। छानबीन और CCTV फुटेज की जांच के बाद सच सामने आ गया। SBI बैंककर्मी जय भवसान ने अपना धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनकर जीशान नाम रख लिया। साथ ही चार अन्य साथी साहिल, अब्दुल्ला, अरबाज और कोहिनूर के साथ मिलकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया। पांचों आरोपी रात करीब 2:30 बजे बैंक में घुसे। 35 मिनट के भीतर वारदात को अंजाम देकर 4 किलो 700 ग्राम सोना और 8 लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए। मास्टरमाइंड बैंक का आउटसोर्स कर्मचारी था। इसलिए उसके पास बैंक की चाबियां थीं।
पहले से रेकी कर योजना बनाई
पुलिस की गई शुरूआती जांच में यह भी पता चला है कि 15 दिन पहले 16 अगस्त को बैंक के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी थी। तब कर्मचारी जय भावसार अपने इन्हीं आरोपी दोस्तों को बैंक में सुधार कार्य करने लाया था। इन आरोपियों ने बैंक की पूरी तरह से रेकी की थी। वहीं, मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने जानबूझकर गोल्ड लॉकर को खुला छोड़ा था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि बैंक में आग भी तो कहीं किसी योजना के तहत तो नहीं लगाई गई।
बैंक कर्मचारियों पर गिरी गाज
चोरी की इस वारदात में बैंक के बड़े अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है। जय भावसार आउटसोर्स के रूप में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। उसके पास बैंक की चाबियां होना बड़ा सवाल खड़ा करता है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए बैंक के आला अधिकारियों ने एसबीआई महानंदा नगर शाखा प्रबंधक पायल महेश्वरी, सेवा प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार माधव, और कैश अधिकारी अभिनव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
लूट के बाद नेपाल भागने की थी तैयारी
12 घंटे के भीतर चोरी की इस बड़ी वारदात का खुलासा करने वाली टीम को एडीजी ने 30 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नेपाल जाने की पूरी प्लानिंग कर ली थी। यदि समय रहते पुलिस ने इन्हें नहीं पकड़ती तो यह देश छोड़कर नेपाल चले जाते। इसके साथ ही पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि चोरी, डकैती जैसी वारदात को अंजाम देने के लिए कहीं जिहादियों द्वारा यह नया सॉफ्ट तरीका तो नहीं खोजा गया है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!