दुर्गा पूजा के अंतिम दिन देश के कई हिस्सों में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसों में कई लोगों की मौत हो गई है। यूपी के आगरा में उटंगन नदी में 11 लोगों के डूबने की खबर है, जिनमें से दो के शव निकाले जा चुके हैं। वहीं मध्य प्रदेश के खंडवा में भी प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया पार करते समय नदी में गिर गई, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई। उज्जैन में ट्रैक्टर के नदी में पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हुए हैं।
MP में बड़ा हादसा, 11 की मौत
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। दशहरा के अवसर पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, लोगों से भरी हुई ट्रॉली तालाब में गिर गई जिस कारण 11 लोगों की मौत हो गई है।
नवरात्र उत्सव के बाद माता की प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया पार करते समय तालाब में गिर गई। यह हादसा पंधाना थाना क्षेत्र के जामली गांव में हुआ। शुरू में पांच मौतों की खबर आई थी, लेकिन अब मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो चुकी है। सभी शवों को पंधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र के ग्राम अर्दला और जामली से आए 30–35 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर तालाब पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि ट्रॉली पर जरूरत से ज्यादा लोग बैठे थे। पुलिया पर खड़ी होने के दौरान संतुलन बिगड़ने से ट्रॉली पलटकर तालाब में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 11 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जिनमें 9 बच्चियां शामिल हैं।
JCB की मदद से ट्रॉली को बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि सभी लापता लोगों के शव मिल चुके हैं, पर ऐहितातन सर्चिंग की जा रही है।
आगरा में ट्रैक्टर पलटने से 11 लोग डूबे, दो के शव मिले
आगरा में यह हादसा खेरागढ़ क्षेत्र में हुआ। यहां कुसियापुर गांव के ग्रामीण दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए उटंगन नदी पहुंचे थे। यहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान 11 लोग नदी के गहरे पानी में डूब गए। इससे मौके पर चीखपुकार मच गई। इनमें से दो लोगों के शव मिल चुके हैं। वहीं एक अन्य युवक का इलाज जारी है। अन्य की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं। आगरा के जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि दोपहर में सात से आठ लोगों के डूबने की सूचना मिली थी। तत्काल टीम मौके पर पहुंची। डूबे हुए लोगों की तलाश में गोताखोर जुट गए। उटंगन नदी में डूबने से ओमपाल पुत्र रमेश चंद (25) और गगन पुत्र माधव सिंह (24) की मौत हो चुकी है। वहीं सचिन पुत्र विष्णु (20) को नदी में से गोताखोरों ने जीवित बाहर निकाला, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हरेश पुत्र माधव सिंह (20), अभिषेक पुत्र कुमार पाल (16), भगवती पुत्र मुरारी लाल (22), ओके पुत्र किशन सिंह (16), सचिन पुत्र रामवीर (16), सचिन पुत्र अतरा (17), गजेंद्र पुत्र रेवती (20), दीपक पुत्र सुक्कन (15) के बारे में अब तक कुछ पता नहीं लग सका है। गोताखोर तलाश में जुटे हैं।
उज्जैन में नदी में ट्रैक्टर पलटने से 2 की मौत, 4 घायल
मध्य प्रदेश के ही उज्जैन में भी दुर्गा विसर्जन के दौरान चंबल नदी में ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। उज्जैन के एएसपी अभिषेक रंजन ने बताया, “कुछ युवा और बच्चे माता जी का विसर्जन करने आए थे, तभी अचानक ट्रॉली और ट्रैक्टर दोनों नदी में गिर गए, जिससे ट्रॉली में सवार 12 लोगों में से 8 लोग बाहर आ गए और 4 को अस्पताल ले जाया गया है। हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। उन्होंने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर इंगोरिया के पास हुई।
बच्चे की गलती से गईं 2 जाने
सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन ने बताया कि 12 वर्षीय एक लड़के ने गलती से ट्रैक्टर की ‘इग्निशन’ चाबी घुमा दी, जिससे वह चालू होकर आगे बढ़ गया और मूर्तियों से लदी ट्रॉली पुल से फिसलकर नदी में जा गिरी। उसमें सवार लोग भी पानी में गिर गए। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति लापता है और उसकी तलाश जारी है। एएसपी ने बताया कि पुलिस और राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (SDERF) की टीम स्थानीय निवासियों की मदद से बचाव अभियान चला रही हैं। सूत्रों ने बताया कि दो घायल बच्चों की हालत गंभीर है।
CM मोहन यादव ने किया मुआवज़े का ऐलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है। मोहन यादव ने X पर लिखा- “खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मृतकों के निकटतम परिजनों को ₹4-4 लाख की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। देवी मां दुर्गा से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोक संतप्त परिजनों को संबल हेतु प्रार्थना है।”
Deeply saddened by the loss of lives in an accident at Khandwa, Madhya Pradesh. My thoughts are with the affected people and their families during this difficult time. Praying for the speedy recovery of the injured.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the…
— PMO India (@PMOIndia) October 2, 2025
प्रतापगढ़ में हाईटेंशन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रानीगंज थानाक्षेत्र के शाहपुर गांव में गुरुवार दोपहर मूर्ति विसर्जन के बाद ‘डीजे’ से ‘साउंड बॉक्स’ उतारते समय 11,000 वोल्ट के ‘हाईटेंशन’ तार के करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि शाहपुर गांव में आज दोपहर विजय कुमार सरोज (35) और शनि गौतम (18) मूर्ति विसर्जन के बाद गांव लौट कर ‘साउंड बॉक्स’ उतार रहे थे, तभी ऊपर से गुजर रहे 11,000 वोल्ट के हाईटेंशन तार के करंट की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि इलाज के लिए दोनों को ट्रामा सेंटर रानीगंज लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

