app-store-logo
play-store-logo
November 18, 2025

eKYC Date Extension Maharashtra Ladki Bahin Yojana: माझी लाडकी बहीण योजना की eKYC तारीख बढ़ी! अब 31 दिसंबर तक मिलेगा मौका

The CSR Journal Magazine
eKYC Date Extension Maharashtra Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना से जुड़ी एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बड़ी राहत दी है। पहले सभी लाभार्थियों को 18 नवंबर 2025 तक e-KYC पूरा करने का आदेश दिया गया था, लेकिन राज्य में हाल के दिनों में आई प्राकृतिक आपदाओं, बारिश, बाढ़ और अन्य अड़चनों के कारण कई पात्र महिलाओं को समय पर प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाईं। इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने e-KYC की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दी है। सरकार के इस फैसले से लाखों बहनों को बड़ी राहत मिली है। महिला और बाल विकास विभाग के मुताबिक, अब सभी लाभार्थी आसानी से अपना e-KYC, Document Verification और जरूरी कागज़ात जमा कर सकेंगी।
क्यों बढ़ानी पड़ी e-KYC की तारीख? eKYC Date Extension Maharashtra Ladki Bahin Yojana
राज्य के कई जिलों में भारी बारिश, बाढ़ और संचार व्यवस्था बाधित होने से महिलाएं Online Verification और Aadhaar Based e-KYC समय पर नहीं कर सकीं। ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी भी बड़ी समस्या रही। कई लाभार्थी महिलाओं के दस्तावेज़ अधूरे थे, जिनके कारण प्रक्रिया रुक गई थी। सरकार ने इन सभी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए समय सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया ताकि किसी भी पात्र बहन को योजना से वंचित न होना पड़े।

किन लाभार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है यह नया नियम?

सरकार ने साफ तौर पर बताया है कि जिन महिलाओं जिनके पिता या पति अब इस दुनिया में नहीं हैं, या जिनका तलाक हो चुका है, इन पात्र लाभार्थियों को अतिरिक्त दस्तावेज़ भी जमा करने होंगे। इन महिलाओं को अपना e-KYC तो करना ही होगा, साथ ही पिता/पति का मृत्यु प्रमाणपत्र, तलाकशुदा महिलाओं के लिए डिवोर्स पेपर या कोर्ट ऑर्डर, इनकी सत्यापित कॉपी अपने जिले के महिला व बाल विकास अधिकारी के कार्यालय में जमा करनी होगी। यह प्रक्रिया इसलिए जरूरी है ताकि योजना में शामिल महिलाओं का डेटा सही और अपडेटेड रखा जा सके।

योजना की निरंतरता बनी रहेगी

राज्य सरकार का कहना है कि इस फैसले से योजना का लाभ लगातार मिलता रहेगा और किसी भी पात्र महिला को असुविधा नहीं होगी। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और महिला व बाल विकास विभाग ने स्पष्ट किया है कि Scheme Continuity, Women Welfare, और Public Convenience उनकी प्राथमिकता है।

eKYC Date Extension Maharashtra Ladki Bahin Yojana: सरकार की अपील

जो महिलाएं अभी तक e-KYC पूरा नहीं कर सकी हैं, उनसे निवेदन है कि बढ़ाई गई 31 दिसंबर 2025 की समय सीमा का लाभ उठाएं और जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करें। इससे उनका बैंक में मिलने वाला लाभ भी बाधित नहीं होगा और उनके नाम पर शुरू की गई सुविधाएं नियमित जारी रहेंगी। यदि आप भी इस योजना की लाभार्थी हैं, तो नज़दीकी केंद्र पर जाकर या मोबाइल से e-KYC करवा लें। यह प्रक्रिया बेहद सरल है और अब आपके पास पर्याप्त समय भी है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos