Waqf Amendment Bill Protest: देश में धूमधाम से ईद-उल-फितर (ईद मुबारक) मनाया जा रहा है। रविवार को दिल्ली में ईद-उल-फितर का चांद दिखाई देने के बाद सोमवार यानी 31 मार्च 2024 को पूरे देश में यह पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के प्रमुख शहरों में मुसलमान अपने-अपने इलाकों की मस्जिदों और ईदगाहों में एकत्र हो रहे हैं और ईद (Eid Mubarak) की विशेष नमाज अदा की गई। हालांकि देश के कई हिस्सों में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill Protest) के विरोध में नमाजियों ने काली पट्टियां बांधीं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस विरोध का आह्वान किया था। रमजान की आखिरी नमाज़ में भी इसी तरह का विरोध देखा गया था।
This Waqf Amendment Bill is anti-constitutional! When the Constitution grants religious institutions the right to manage their affairs, how can decades-old Waqf properties suddenly require proof of ownership? Can TTD produce centuries-old documents for Tirupati Temple?
This is… pic.twitter.com/M9dF3J6ZyS
— All India Muslim Personal Law Board (@AIMPLB_Official) March 30, 2025