Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 18, 2025

Drone Delivery of Medicine in North East: अरुणाचल प्रदेश में शुरू हुई ड्रोन डिलीवरी, अब पहाड़ों तक पहुंचेंगी जरूरी दवाएं और अंग 

The CSR Journal Magazine

आपात स्थितियों में होगी दवाओं और मानव अंगों की तेज डिलीवरी

Drone Delivery of Medicine in North East: पूर्वोत्तर भारत के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में अब समय पर चिकित्सा सहायता (Medical Services in North-East) पहुंचाना पहले से कहीं अधिक आसान होने जा रहा है। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh Health) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्य का पहला ड्रोन पोर्ट शुरू किया है, जिससे अब जरूरी दवाएं, एंटी-वेनम और यहां तक कि मानव अंग भी ड्रोन के ज़रिए दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचाए जा सकेंगे। इस क्रांतिकारी पहल की शुरुआत राज्य की राजधानी ईटानगर के नजदीक नाहरलागुन में स्थित टोमो रिबा इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज (TRIHMS) से की गई है। यहां अस्पताल की छत पर एक उन्नत ड्रोन पोर्ट का उद्घाटन किया गया है, जिससे अब आसमान से सीधे मरीजों तक जीवन रक्षक दवाएं पहुंच सकेंगी। Emergency Medicine Drone

Drone Delivery of Medicine in North East: पहाड़ी राज्य में नई उम्मीद बना ड्रोन पोर्ट

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh News) का करीब 80% हिस्सा पहाड़ी है, जहां सड़क नेटवर्क सीमित और यातायात पहुंच कठिन है। आपात स्थिति में मरीजों तक दवा पहुंचाना अक्सर मुश्किल होता है। ऐसे में ड्रोन टेक्नोलॉजी के माध्यम से तेज, सुरक्षित और सटीक डिलीवरी अब राज्य के चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आ सकती है। ड्रोन के जरिए न केवल दवाएं, बल्कि ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले मानव अंग भी उन इलाकों तक पहुंचाए जा सकेंगे जहां हेलीकॉप्टर या एंबुलेंस जाना संभव नहीं होता। अरुणाचल प्रदेश स्पेस एप्लिकेशन सेंटर (APSAC) द्वारा विकसित इस ड्रोन पोर्ट में वीटीओएल (Vertical Take-Off and Landing) और एसटीओएल (Short Take-Off and Landing) प्रकार के ड्रोन संचालन की सुविधा है। इसके अलावा, ड्रोन की रखरखाव, चार्जिंग और लॉजिस्टिक्स के लिए भी सभी जरूरी बुनियादी ढांचे यहां मौजूद हैं।

जरूरतमंदों तक तेज डिलीवरी होगी संभव Organ Transport via Drone India

डॉ. जिनी ने अपने संबोधन में कहा, “यह पहल न केवल राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए राहत लेकर आएगी, बल्कि यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के लिए एक मॉडल प्रोजेक्ट बन सकती है। ड्रोन डिलीवरी से अब आपात स्थिति में दवाओं, विषरोधी दवाओं और अंग प्रत्यारोपण के लिए जरूरी अंगों की समयबद्ध आपूर्ति संभव होगी।” Drone Delivery of Medicine in North East

पीएम मोदी के ‘न्यू नॉर्थईस्ट’ विजन की झलक Healthcare Revolution in Arunachal

ड्रोन पोर्ट की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित पूर्वोत्तर’ की दिशा में उठाए जा रहे ठोस कदमों का परिणाम है। एक समय था जब पूर्वोत्तर भारत विकास की मुख्यधारा से दूर था, लेकिन आज वहां डिजिटल कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य सेवा और इन्फ्रास्ट्रक्चर में लगातार तेजी से प्रगति हो रही है। ड्रोन पोर्ट जैसी पहल न केवल अरुणाचल प्रदेश के लिए, बल्कि पूरे देश के पर्वतीय और दूरदराज क्षेत्रों के लिए एक रोल मॉडल बन सकती है। TRIHMS ड्रोन पोर्ट न सिर्फ तकनीक और स्वास्थ्य सेवा के संगम का उदाहरण है, बल्कि यह बताता है कि भारत किस तरह से स्मार्ट हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर बढ़ रहा है। अरुणाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य में जहां पारंपरिक संसाधन सीमित हैं, वहां यह ड्रोन आधारित डिलीवरी सिस्टम जिंदगी बचाने का नया जरिया बन सकता है। आने वाले समय में ऐसी पहलें पूरे देश को स्मार्ट और सक्षम बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। Medical Drone Services in North East
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos