Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 22, 2025

व्हाइट हाउस में फिर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, अफ्रीकी राष्ट्रपति से भिड़े ट्रम्प 

Donald Trump Cyril Ramaphosa: पूरी दुनिया में अपनी गुस्सैल आदत के लिए मशहूर डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बाद अब ट्रंप ने  व्हाइट हाउस की बैठक में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के साथ जो किया है, उसकी चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कुछ समय पहले यूक्रेन प्रेसीडेंट से वाइट हाउस में तूतू-मैंमैं हुई थी। अब साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ भी ट्रंप वाइट हाउस में भिड़ गए। साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति Cyril Ramaphosa की बुधवार को वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में डोनाल्ड ट्रंप से बहस हो गई।

Trump Ramaphosa के बीच बहस की शुरुआत कतर के उपहार से हुई

Trump-Ramaphosa: रामफोसा और ट्रंप की मीटिंग के दौरान एक रिपोर्टर ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कतर से मिले 400 मिलियन डॉलर के विमान को स्वीकार करने पर सवाल किया। रिपोर्टर ने इतना महंगे उपहार स्वीकार करने में नैतिकता आड़े आने की बात कही तो ट्रंप गुस्सा हो गए। उन्होंने रिपोर्टर को बेशर्म कहते हुए इस तरह के सवाल ना करने को कहा। इस पर रामफोसा ने हंसते हुए कहा कि मेरे पास तो ट्रंप को देने के लिए को महंगा विमान नहीं है। ट्रंप ने इस पर कहा कि अगर आपका देश यूएस एयर फोर्स को एक विमान देता तो मैं इसे जरूर स्वीकार कर लेता। रामफोसा ने ट्रंप को कतर से मिले महंगे विमान पर चुटकी ली तो किसानों पर कथित अत्याचार के मुद्दे पर उन्होंने ट्रंप का कड़ा विरोध भी किया।। बदले में Trump ने उन पर आरोप लगाया कि साउथ अफ्रीका में श्वेत लोगों का नरसंहार किया जा रहा है। इस पर रामफोसा ने ट्रंप को टोका और उनके आरोपों को खारिज कर दिया। हालांकि तनातनी और असहज सवालों के बावजूद दोनों नेताओं ने स्थिति को ज्यादा बिगड़ने से संभाल लिया। ये बैठक Trump-Zelenskyy की मुलाकात की तरह खराब माहौल में खत्म नहीं हुई, जब बैठक को बीच में ही खत्म कर दिया गया था। रामफोसा ने पत्रकारों से इसे एक अच्छी मीटिंग कहा है।
Donald Trump Cyril Ramaphosa: डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा को व्हाइट हाउस में ही जमकर लताड़ लगाई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस अंदाज में राष्ट्रपति सिरिल को हड़काया, उससे यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy की याद आ गई। 28 फरवरी को Oval Office में ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच जोरदार बहस हुई थी। इस बार अंतर सिर्फ इतना था कि कुर्सी पर जेलेंस्की की जगह South Africa के राष्ट्रपति Cyril Ramaphosa बैठे थे। रामाफोसा वीडियो देख घबरा रहे थे।

Trump ने उठाया White Genocide का मुद्दा

Donald Trump Cyril Ramaphosa: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के सामने साउथ अफ्रीका में तथाकथित ‘White Genocide’ का मुद्दा उठाया। ट्रंप ने इस दौरान एक वीडियो और कुछ दस्तावेज पेश किए, जिन्हें वो इसका सबूत बता रहे थे। ट्रंप का कहना था कि अफ्रीका में गोरे लोगों का नरसंहार हो रहा है। मुलाकात के दौरान ट्रंप ने अपने साथ के लोगों से कमरे की लाइट्स कम करने और एक पांच मिनट का वीडियो चलाने का आदेश दिया। वीडियो में साउथ अफ्रीका के श्वेत लोगों के कब्रिस्तानों में शोक मनाने की तस्वीरें और साउथ अफ्रीका के विपक्षी नेता जूलियस मालेमा के भड़काऊ गाने शामिल थे। White House ने इस वीडियो को अपने X अकाउंट पर ‘Proof Of Persecution In South Africa’ के कैप्शन के साथ पोस्ट भी किया है।

अफ्रीकी राष्ट्रपति Cyril Ramaphosa इस वीडियो को देखकर हैरान हो गए। उन्होंने अपने डेलिगेशन में मौजूद किसी शख्स की तरफ देखकर हंसी के साथ पूछा, “क्या उन्होंने आपको बताया कि ये कहां की तस्वीरें हैं?” फिर ट्रंप से कहा कि उन्होंने ये फुटेज पहले कभी नहीं देखी। ट्रंप ने तुरंत जवाब दिया, “ये साउथ अफ्रीका में है।”

Ramaphosa ने Trump के दावे को किया खारिज

Ramaphosa ने ट्रंप के दावों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके देश में कोई ‘White Genocide’ नहीं हो रहा। साउथ अफ्रीका में अपराध के शिकार श्वेत और अश्वेत दोनों ही होते हैं। उनका कहना था हमारे देश में अपराध की समस्या है, लेकिन मरने वाले सिर्फ श्वेत लोग नहीं हैं। ट्रंप ने इसके बाद कुछ लेख और तस्वीरें दिखाईं जिनके बारे में उनका दावा था कि ये मारे गए श्वेत साउथ अफ्रीकन्स की कहानियां हैं। जब रामाफोसा ने पूछा कि वो चाहते क्या हैं, तो ट्रंप ने बस इतना कहा, “हम इस पर बात करेंगे।”

Latest News

Popular Videos