Home Header News धारावी की दीयों से जगमगाएगी दीवाली, मुंबई एयरपोर्ट को करेगा रोशन

धारावी की दीयों से जगमगाएगी दीवाली, मुंबई एयरपोर्ट को करेगा रोशन

794
0
SHARE
धारावी की दीयों से जगमगाएगी दीवाली, मुंबई एयरपोर्ट को करेगा रोशन
 
पूरे देश भर में दीपावली उत्सव की धूम है। बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ दिवाली (Diwali) मनाने की तैयारी जारी है। बाजारों की रौनक देखते बन रही है। ऐसे में दिवाली के दिये को लेकर सब यही अपील करते नज़र आ रहे है कि दीयों की खरीदारी अपने आसपास के बाज़ारों से करें। ताकि रौशनी के इस पर्व में उस कुंभार की भी दिवाली रोशन हो सके। यही कारण है कि धारावी सोशल मिशन, धारावी पुनर्विकास परियोजना प्राइवेट लिमिटेड (Dharavi Redevelopment Project Private Limited) की एक पहल ने इस दीवाली के लिए धारावी (Dharavi Latest News) के कुम्भारवाड़ा से लगभग 10 लाख दीयों की बिक्री की व्यवस्था की है। ये दीये मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में यात्रियों की सहभागिता कार्यक्रम और अदानी फाउंडेशन (Adani Foundation) की जागरूकता अभियानों में उपयोग किए जाएंगे।

दिवाली को लेकर धारावी में अदानी फाउंडेशन की अनोखी पहल

करीब 500 कारीगर, जो पीढ़ियों से दीये बनाते आ रहे है और जो इस कला में लिप्त हैं उनके साथ मिलकर लगभग 10 लाख हस्तनिर्मित दीये तैयार किए हैं। कुम्भार वाड़ा के लिए, यह सिर्फ एक ऑर्डर नहीं है यह उनकी जीवन रेखा है। यह गर्व का क्षण है, जहां उनकी विरासत को न केवल संरक्षित किया गया है, बल्कि इसे बड़े पैमाने पर मनाया भी गया है। कुम्भार वाड़ा कुम्हार संघ के सदस्य हनीफ गलवानी ने इस पल की भावना को व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारा सबसे बड़ा आर्डर है। डीआरपीपीएल से मिला समर्थन हमें अपनी परंपराओं को जीवित रखने के लिए सशक्त बनाता है। यह केवल दीये बेचना नहीं है, बल्कि हमारी विरासत को आगे बढ़ाना है।

कुंभारों को मिलेगा आर्थिक मदद, मुंबई एयरपोर्ट होगा रोशन

हर दीये के पीछे एक समुदाय सहयोग की कहानी है, जहां युवा हाथ अनुभवी कारीगरों के साथ मिलकर दिवाली की आत्मा को जीवन में लाते हैं। धारावी की गलियों की नरम मिट्टी से लेकर शहर भर में घरों की रोशनी तक, ये दीये उस समुदाय की प्रेम, कौशल और आत्मा को अपने में समेटे हुए हैं, जो हमेशा से मुंबई की धड़कन रहा है। यह पहल डीआरपीपीएल के एक बड़े दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय व्यवसायों को सशक्त बनाना और धारावी में पारंपरिक शिल्पकला को संरक्षित करना है। ऐसे समय में जब मशीन से बने और आयातित सामान बाजार पर हावी हैं, यह बड़े पैमाने पर हस्तनिर्मित मिट्टी के दीपकों का आर्डर भारतीय कारीगरों और उनके निर्माण को बढ़ावा देता है।

क्या है धारावी सोशल मिशन

धारावी सोशल मिशन (Dharvi Social Mission) धारावी रिडेवेलपमेंट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (डीआरपीपीएल) की एक प्रमुख पहल है, जो धारावी के निवासियों के सामाजिक, आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। इस मिशन का विशेष ध्यान युवा, महिलाएं, उद्योग और धारावी के वंचित समूहों पर है। प्रयासों का ध्यान कौशल-आधारित रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छता, सामाजिक सहभागिता और सामुदायिक कल्याण को बढ़ाने पर है। धारावी सोशल मिशन समुदाय की जीवन गुणवत्ता में सुधार, व्यक्तियों को सशक्त करना, स्थायी आजीविका को बढ़ाना और सभी के लिए एक उज्जवल, अधिक लचीला और समावेशी भविष्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।