app-store-logo
play-store-logo
November 11, 2025

Maharashtra Jyotirlinga Development: भक्ति और डिजिटल इनोवेशन का संगम होंगे महाराष्ट्र के तीन ज्योतिर्लिंग

The CSR Journal Magazine

भीमाशंकर, औंढा नागनाथ और घृष्णेश्वर मंदिरों में भक्तों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं

Maharashtra Jyotirlinga Development: महाराष्ट्र सरकार अब आस्था को आधुनिकता से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। राज्य के तीन प्रमुख ज्योतिर्लिंग स्थलों श्री क्षेत्र भीमाशंकर (पुणे), श्री क्षेत्र औंढा नागनाथ (हिंगोली) और श्री क्षेत्र घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग (छत्रपति संभाजीनगर) के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण प्रेजेंटेशन मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिकारियों ने की, जिसमें पर्यटन, नगर विकास और मंदिर प्रबंधन से जुड़े विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Devotion Meets Digital Innovation — भक्ति और तकनीक का संगम

बैठक में इस परियोजना का मुख्य विज़न Devotion Meets Digital Innovation रखा गया। उद्देश्य है कि देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को न सिर्फ आध्यात्मिक शांति, बल्कि सुविधाजनक और तकनीक-आधारित अनुभव भी मिल सके। हर साल इन तीनों ज्योतिर्लिंगों पर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। विशेष रूप से श्रावण मास, महाशिवरात्रि और अन्य पर्वों के दौरान यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। ऐसे में योजनाओं को वर्तमान और भविष्य के Footfall Projections को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है।

Maharashtra Jyotirlinga Development: एकीकृत और समावेशी विकास योजना

सरकार की योजना के अनुसार, प्रत्येक मंदिर क्षेत्र में आध्यात्मिक अनुभव और आधुनिक सुविधाओं का संतुलित विकास किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी ज्योतिर्लिंग स्थलों पर निम्नलिखित सुविधाओं की स्थापना की जाए:
भक्तों के लिए प्रतीक्षा हॉल (Waiting Halls)
पीने के पानी की व्यवस्था
आवास और धर्मशालाएं
आंतरिक सड़कों का निर्माण और मरम्मत
साफ-सफाई और सैनिटेशन सिस्टम (Sanitation System)
सूचना बोर्ड व डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम (Information Boards)
पर्यटक स्वागत केंद्र (Tourist Reception Centres)
पार्किंग क्षेत्र, स्वास्थ्य सेवाएं और आपातकालीन तंत्र Emergency Mechanisms)

मंदिर प्रबंधन प्रणाली में पारदर्शिता

बैठक में यह भी स्पष्ट निर्देश दिए गए कि Temple Management Systems को एक समान और पारदर्शी बनाया जाए। इसके लिए सख्त मानक तय किए जाएंगे ताकि धनराशि, दान और व्यवस्थापन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। पर्यटन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रस्तावित योजनाओं के तहत कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाएं, लेकिन इसके साथ ही पर्यावरणीय संतुलन (Environmental Balance) और स्थानीय रोजगार के अवसर (Local Employment Opportunities) का भी ध्यान रखें।

सुरक्षा में भी होगा AI और Modern Technology का इस्तेमाल

श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया (Timely Response) सुनिश्चित करने के लिए मंदिर परिसरों में Integrated Security System लगाने के निर्देश दिए गए हैं। यह सिस्टम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI-Powered Surveillance) से संचालित होगा, जिससे भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा निगरानी और आपात प्रबंधन में तेजी आएगी। डिजिटल स्क्रीन, CCTV नेटवर्क, फेस रिकग्निशन सिस्टम और इमरजेंसी अलर्ट डिवाइस जैसी तकनीकों के जरिए सुरक्षा को स्मार्ट और संवेदनशील बनाया जाएगा।

स्थानीय विकास और पर्यटन को बढ़ावा

इस योजना के ज़रिए न केवल भक्तों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी नया आयाम मिलेगा। हस्तकला उत्पादों, स्थानीय व्यंजनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पारंपरिक सेवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित ज़ोन तैयार किए जाएंगे। इससे ग्रामीण पर्यटन (Rural Tourism) और स्थानीय रोजगार दोनों को बढ़ावा मिलेगा। बैठक के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ मंदिरों को सुंदर बनाना नहीं, बल्कि ऐसा वातावरण तैयार करना है जहां भक्ति और प्रौद्योगिकी (Devotion and Technology) दोनों का समागम हो। यह परियोजना आने वाले वर्षों में स्मार्ट टेंपल मॉडल (Smart Temple Model of India) का उदाहरण बनेगी।

Maharashtra Jyotirlinga Development: भक्ति स्थलों के लिए नई पहचान

इन तीनों मंदिरों को ‘Spiritual Corridors of Maharashtra’ के रूप में विकसित करने की योजना है। राज्य सरकार चाहती है कि महाराष्ट्र के धार्मिक स्थल सिर्फ आस्था का नहीं, बल्कि पर्यटन और तकनीकी नवाचार (Tourism and Innovation) का भी केंद्र बनें।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos