दिल्ली के Delhi Public School Dwarka सहित 3 स्कूलों को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही स्कूल खाली कराया गया और पुलिस, Bomb Squad और दमकल विभाग ने जांच शुरू की। बीते महीनों में दिल्ली के कई स्कूलों और कॉलेजों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।
DPS द्वारका को बम से उड़ाने की मिली धमकी
राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह एक बार फिर सनसनी फैल गई जब द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी फोन कॉल के माध्यम से दी गई, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए परिसर को खाली करा दिया और पुलिस को सूचना दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह 7:24 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से इस धमकी की जानकारी मिली। इसके बाद दमकल की गाड़ियां, बम स्क्वायड और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और पूरे स्कूल परिसर की तलाशी शुरू कर दी गई।
बच्चों और स्टाफ को बाहर निकालकर स्कूल खाली कराया गया
धमकी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने सभी छात्रों और शिक्षकों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकालने का निर्णय लिया। छात्रों के अभिभावकों को सूचित किया गया और स्कूल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। तलाशी अभियान अभी भी जारी है और फिलहाल किसी विस्फोटक सामग्री के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।
पिछले महीने भी मिली थीं धमकियां
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। बीते जुलाई महीने में भी दिल्ली के लगभग 20 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल, हौज खास स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, वसंत कुंज का वसंत वैली स्कूल और लोदी एस्टेट स्थित सरदार पटेल विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों को धमकी मिली थी। हालांकि सभी मामले फर्जी साबित हुए थे।
45 से अधिक स्कूलों-कॉलेजों को मिली थी धमकी
एक महीने पहले 18 जुलाई को भी दिल्ली के 45 से अधिक स्कूलों और तीन कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकियां ईमेल के जरिए भेजी गई थीं, जिसके बाद छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई थी। अकेले जुलाई महीने में ही चार बार राजधानी के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली थीं।
केवल स्कूल ही नहीं, बल्कि दिल्ली के नामी कॉलेजों जैसे IP College For Women, Hindu College और Shri Ram College Of Commerce को भी ईमेल के जरिए बम की धमकियां मिल चुकी हैं। इन सभी मामलों में गहन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई भी धमकी वास्तविक नहीं निकली।
कॉल कर दी गई थी धमकी
स्कूलों को भेजे गए ईमेल में कहा गया था, ‘‘ नमस्ते, मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने स्कूल के कमरों में काले पॉलीथिन बैग्स में कई विस्फोटक उपकरण Trinitrotoluene रखे हैं।” हालांकि पुलिस को जांच के दौरान किसी भी स्कूल से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया था कि साइबर एक्सपर्टस ने अपना काम शुरू कर दिया है और इन धमकियों के सोर्स का पता लगा रहे हैं। इस घटना के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने इस मामले को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने शुरू की तकनीकी जांच Hoax Calls पर नज़र
दिल्ली पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी जांच में जुट गई है। साइबर सेल ईमेल और कॉल के स्रोत की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जो भी व्यक्ति इस प्रकार की झूठी धमकियां देता है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार और प्रशासन इन लगातार मिल रही धमकियों को गंभीरता से ले रहा है। हर बार भले ही धमकी फर्जी निकले, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां कोई रिस्क नहीं ले रही हैं। हर सूचना पर तत्परता से कार्रवाई की जा रही है ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!