Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 3, 2025

लाजपत नगर डबल मर्डर केस में नौकर गिरफ्तार, बोला- ‘मालकिन ने डांटा तो मार दिया’

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर में मां-बेटे की हत्या का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है और घर के नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी है और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है।

दिल्ली लाजपतनगर में मां-बेटे की निर्मम हत्या

Delhi double murder: दिल्ली में गुरुवार सुबह हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां दक्षिणी दिल्ली में स्थित लाजपत नगर के एक घर में मां-बेटे की लाश बरामद हुई है। दोनों की चाकू मारकर हत्या की गई है। मामले में पुलिस ने घर के नौकर को अरेस्ट कर लिया है। दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। वहीं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस की पूछताछ में नौकर ने बताया कि मालकिन ने उसको किसी काम को लेकर डांट दिया था। इसके बाद उसने गुस्से में आकर मां-बेटे की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस उससे विस्तृत पूछताछ करने में जुटी है।

महिला के पति ने दिल्ली पुलिस को दी जानकारी

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हत्याकांड को देर रात अंजाम दिया गया है। मामला तब उजागर हुआ जब रात लगभग 9:40–9:45 बजे महिला का पति कुलदीप घर पहुंचा और बेडरूम का दरवाजा बंद पाया। सीढ़ियों पर खून की बूंदें देखकर उन्हें किसी अनहोनी की शंका हुई और स्थिति की गंभीरता देखते हुए पेट्रोल कॉल रूम (PCR) को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। मृतक महिला का नाम रुचिका (42) है। जबकि बेटे का नाम कृष (14) है। पुलिस ने बताया कि हत्या की जानकारी पति ने फोन पर दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची।

घटना के बाद से गायब था नौकर

पुलिस के अनुसार पूरा मामला लाजपत नगर का है। मृतक महिला के पति कुलदीप ने घर का दरवाजा अंदर से बंद होने पर पीसीआर कॉल कर इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। महिला का शव बेडरूम में और बेटे का शव बाथरूम में मिला। पुलिस ने आगे बताया कि घटना के बाद से ही घर का नौकर गायब था, इसलिए शक की सुई सीधे उसी तरफ़ जा रही थी। इसके बाद पुलिस ने नौकर को खोज निकाला। पूछताछ में नौकर ने बताया कि वह मालकिन के डांटे जाने से नाराज था, इसलिए उसने गुस्से में आकर दोनों की हत्या कर दी।

गुस्से में कर दी दो-दो हत्याएं

जांच से पता चला कि घर का नौकर मुकेश (24), जो घर के साथ ड्राइवर का भी काम करता था और Bihar का रहने वाला था, हत्याकांड के बाद से लापता था। मृतक महिला रुचिका और कुलदीप की कपड़े की दुकान है और मुकेश वहां भी उनकी मदद करता था।  खोजबीन और ट्रैक करने पर पता चला की मुकेश दिल्ली से भागने की फिराक में था और ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने CCTV फुटेज और ट्रैकिंग के आधार पर डीएनडीयु Junction (Deen Dayal Upadhyay Railway Junction) से उसे गिरफ्तार किया। Mukesh ने जांच में कबूल किया कि उसने यह हत्या की क्योंकि उसे मालकिन ने डांटा था-“उसने मुझे डांटा था, इसलिए मैंने उसकी हत्या कर दी।”
रुचिका को बेडरूम में मृत पाया गया, जबकि बेटे कृष का शव बाथरूम में था। दोनों की गरदन पर धारदार हथियार से चोटें थीं, यानी गला काटा गया था।

Latest News

Popular Videos