नई दिल्ली के कश्मीरी गेट ISBT से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक महीने तक चलने वाले डोर-टू-डोर स्वच्छता अभियान ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ का शुभारंभ किया। इस अभियान की शुरुआत उन्होंने खुद झाड़ू लगाकर की, जिससे साफ संकेत मिला कि स्वच्छता की जिम्मेदारी केवल जनता पर नहीं, बल्कि नेतृत्व पर भी लागू होती है।
जब दिल्ली सीएम ने उठाई झाड़ू
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने शुक्रवार को एक सरकारी कार्यालय (Government Office) में स्वच्छता अभियान के तहत खुद झाड़ू उठाई। उनकी सरकार ने ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ नामक एक नई पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य एक महीने के भीतर स्थिति में सुधार लाना है। इस अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय पहुंचीं, जहां की गंदगी देखकर वे काफी निराश हुईं। उन्होंने कार्यालय के एक हिस्से में सफाई करते हुए सवाल किया कि क्या यहां छह महीने या सालभर में भी सफाई नहीं होती?
झाड़ू लेकर AAP की आलोचना की
मुख्यमंत्री कश्मीरी गेट स्थित कार्यालय की स्थिति देखकर अत्यंत दुखी हुईं और आम आदमी पार्टी की सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह उनका इस दफ्तर में पहला दौरा है और यहां के हालात देखकर उन्हें निराशा हुई है। पंखा गिरने का खतरा है और छत से पानी टपक रहा है। मुख्यमंत्री ने दफ्तर के हर कोने का निरीक्षण किया, पुराने इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ को हटाया, बेकार के पोस्टर और फाइलें बाहर निकालीं। इसके बाद, उन्होंने खुद झाड़ू उठाकर कमरे की सफाई करने का कार्य प्रारंभ किया।
अधिकारियों पर बरसीं रेखा गुप्ता
रेखा गुप्ता ने परिसर की जमीनी हकीकत को उजागर करते हुए अधिकारियों की कार्य स्थितियों पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “अगर हमारे अधिकारी ऐसे हालात में काम कर रहे हैं, तो वे दूसरों को क्या लाभ पहुंचा पाएंगे? यहां पानी टपक रहा है और वहीं अधिकारी की कुर्सी रखी है। क्या यही है पढ़ी-लिखी सरकार की व्यवस्था?” मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यालय की स्थिति देखकर उन्हें खेद हो रहा है। उन्होंने घोषणा की कि नए सचिवालय की प्रक्रिया आज से शुरू होगी, जिसमें सभी विभाग काम कर सकेंगे। नए सचिवालय के लिए स्थान की तलाश की जाएगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह भी बताया कि अभियान की शुरुआत हो चुकी है और पहले चरण में सभी विभाग अपने कार्यालयों की सफाई करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने ई-वेस्ट और पुराने फाइलों को हटाया है, और कबाड़ को साफ करने के लिए सरकारी नियमों की पुनरावलोकन की आवश्यकता है।
31 अगस्त तक चलेगा अभियान
दिल्ली सरकार का स्वच्छता अभियान एक अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा, जिसमें हर गली, स्कूल, बाजार और पार्क को साफ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दावा है कि इस अभियान के चलते खूबसूरत दिल्ली की तस्वीर देखने को मिलेगी। बता दें कि झाड़ू आम आदमी पार्टी का चुनाव चिह्न है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस स्वच्छता अभियान को लेकर आम आदमी पार्टी का क्या रूख सामने आता है! मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज से “कूड़े से आजादी” अभियान की शुरुआत हो रही है। यह केवल सफाई का कार्य नहीं है, बल्कि दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने का एक संकल्प है। दिल्ली सरकार के सभी विभाग इस कार्य में पूरी ताकत से जुटे हैं, और हर विधायक, पार्षद तथा कर्मचारी इसके लिए जिम्मेदार हैं। इस अवधि में हम सब मिलकर एक नया इतिहास रचेंगे, हर सड़क, बस्ती और बाजार को साफ करेंगे, कूड़े को हटाएंगे और हरियाली बढ़ाएंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को दिल्ली में गति देने वाला एक जनांदोलन है। आइए, हम सब मिलकर दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और गौरवशाली बनाएं।”
दिल्ली को कूड़े से आज़ादी
अभियान का शुभारंभनमस्कार,
मैं अपने दिल्ली के सभी प्रिय निवासियों से निवेदन करती हूँ, इस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हम सभी दिल्लीवासी 1 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक एक स्वच्छता अभियान चलाएंगे। दिल्ली को कूड़े से आज़ादी दिलाएंगे।आइए, मिलकर के… pic.twitter.com/NMHJk268fo
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) August 1, 2025