app-store-logo
play-store-logo
August 5, 2025

दिल्ली ने तोड़ा 7 साल का रिकॉर्ड, बरसात में धुलकर लॉकडाउन से भी ज्यादा साफ हुई हवा

The CSR Journal Magazine
भारत की राजधानी दिल्ली से जुड़ी एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। वो शहर, जिसे देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित माना जाता है, वहां इस बार जुलाई का महीना पिछले सात सालों में सबसे स्वच्छ रहा है। इस जुलाई में दिल्ली ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। 31 में से 23 दिन बारिश की फुहारों ने राजधानी की हवा को इतना साफ कर दिया कि यह पिछले दस सालों में जुलाई का सबसे साफ हवा वाला महीना बन गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, 30 जुलाई तक इस महीने का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 79 रहा, जो “संतोषजनक” श्रेणी में आता है और जो कोविड लॉकडाउन के दौर से भी बेहतर है।

प्रदूषण की राजधानी दिल्ली में सुधार

जहां एक समय राजधानी दिल्ली का नाम लेते ही प्रदूषण, धुंध और प्रदूषित हवा की कल्पना की जाती थी, वहीं अब उसी शहर की फिज़ा में ताजगी महसूस की जा रही है। केंद्रीय और राज्य सरकार द्वारा लागू की गईं पर्यावरणीय योजनाओं, सख्त निगरानी और तकनीकी उपायों के चलते हवा में यह बड़ा सुधार देखने को मिला है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने इसे सिर्फ मौसम का नहीं, बल्कि प्रशासनिक कार्यवाही और जनसहभागिता का परिणाम माना है।

सरकारी प्रयासों का कमाल या प्रकृति का करिश्मा

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने 23 जुलाई को दावा किया कि यह स्वच्छता कोई मौसमी संयोग नहीं, बल्कि दिल्ली सरकार के ठोस कदमों का नतीजा है। उन्होंने लैंडफिल प्रबंधन, सड़कों की सफाई और परिणाम-उन्मुख शासन पर जोर दिया। आंकड़े बताते हैं कि 2025 में 23 जुलाई तक दिल्ली ने 118 दिन ‘अच्छी’, ‘संतोषजनक’ या ‘मध्यम’ हवा वाले दर्ज किए, जो पूरे 2024 के बराबर है।

2015 के बाद दूसरा सबसे कम प्रदूषित मौसम

पिछले एक दशक में जुलाई का महीना दिल्ली के लिए सबसे स्वच्छ रहा, जहां औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 79 दर्ज किया गया, जो 2015 के बाद का सबसे कम आंकड़ा है। हाल ही में हुई बारिश ने दिल्ली की वायु को साफ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे पूरे सप्ताह के दौरान वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है। AQI में सुधार के पीछे बारिश का एक महत्वपूर्ण कारण है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पिछले दस वर्षों में जुलाई का महीना सबसे अधिक स्वच्छ रहा। लगातार हो रही बारिश के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार होता रहा, जिससे दिल्ली की हवा ने पिछले एक दशक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

बीते सालों में जुलाई के महीने में दिल्ली की हवा

बीते वर्षों में जुलाई के दौरान दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) विभिन्न स्तरों पर रहा है. 2015 में यह 138.13, 2016 में 145.64, 2017 में 98.39, 2018 में 103.83, 2019 में 134, 2020 में 83.80, 2021 में 110.06, 2022 में 87.29, 2023 में 83.67, 2024 में 96 और 2025 में 79 दर्ज किया गया है। यह 2025 का AQI पिछले वर्षों की तुलना में सबसे कम है, जो वायु गुणवत्ता में सुधार का संकेत देता है।

सामान्य से अधिक हुई बारिश

जुलाई महीने में बारिश की मात्रा औसत से अधिक रही है, और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार वर्षा हो रही है। दिल्ली और एनसीआर में लगातार बारिश के कारण वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ है। जुलाई महीने में औसत AQI 79 दर्ज किया गया, जो 2015 के बाद से सबसे कम है। यह AQI संतोषजनक श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड CPCB के अनुसार, AQI को 0 से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।

ख़ुशगवार मौसम ने साफ़ की दिल्ली पर जमी धूल

सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की वायु प्रदूषण विशेषज्ञ के अनुसार वायु गुणवत्ता में सुधार मौसम की परिस्थितियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान भारी बारिश के कारण प्रदूषक पानी में मिल जाते हैं, जिससे प्रदूषण का स्तर घटता है। इस वर्ष लगातार हो रही तीव्र बारिश को इस स्थिति का मुख्य कारण माना गया है। हालांकि सीमित समय में सभी उत्सर्जन डेटा की तुलना करना संभव नहीं है। मानसून के मौसम में इस तरह के आकलन करना उचित नहीं होगा। सर्दियों के महीनों में प्रदूषण के स्तरों का विश्लेषण करना आवश्यक है, ताकि यह पता चल सके कि सरकार की पहल सही दिशा में प्रगति कर रही हैं या नहीं।

दिल्ली को जमकर भिगो रही बारिश

जुलाई में बारिश की मात्रा पहले के औसत से अधिक रही है। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र ने पिछले बुधवार सुबह 8:30 बजे तक 220.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की, जबकि इसका लंबा अवधि का औसत 209.7 मिमी है। इसी दिन शाम 5:30 बजे तक इस केंद्र ने 15 मिमी और बारिश दर्ज की। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पालम मौसम केंद्र ने पिछले बुधवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में 4.6 मिमी और सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे के बीच 28.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की। इसी समय में पूसा स्टेशन पर क्रमशः 37.5 मिमी और 12.5 मिमी बारिश हुई, जबकि जनकपुरी स्टेशन में देर दोपहर 11.5 मिमी बारिश हुई।

Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections.
Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast,
crisp, clean updates!

App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540

Google Play Store –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos