Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 19, 2025

Blessing Muzarabani: RCB में शामिल हुए ब्लेसिंग मुज़ारबानी, लुंगी एनगिडी की जगह करेंगे प्लेऑफ में गेंदबाजी

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ मुकाबलों से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बड़ा बदलाव करते हुए जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी (Blessing Muzarabani) को टीम में शामिल किया है। वह दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) की जगह लेंगे, जो अपने देश लौटने वाले हैं। एनगिडी 26 मई को दक्षिण अफ्रीका वापस जाएंगे और लीग के स्टेट मुकाबलों तक ही उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में आरसीबी ने विकल्प के तौर पर मुज़ारबानी पर भरोसा जताया है।

RCB ने प्लेऑफ में पक्की की जगह

रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है। Virat Kohli की धमाकेदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ों के उम्दा प्रदर्शन के चलते इस बार टीम को IPL 2025 का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम का अब अगला मुकाबला हैदराबाद और फिर लखनऊ सुपर जायंट्स से होना है।

ब्लेसिंग मुजारबानी का टी20 रिकॉर्ड शानदार

6 फीट 8 इंच लंबे मुजारबानी अपनी गति और उछाल के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक 70 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 78 विकेट लिए हैं और इकॉनमी रेट 7.02 रही है। वहीं अगर कुल टी20 मैचों की बात करें तो उन्होंने 118 मैचों में 127 विकेट चटकाए हैं, जिसकी इकॉनमी 7.24 है।

ग्लोबल लीग्स में भी दिखा चुके हैं जलवा

मुजारबानी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान्स, वहीं कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए खेल चुके हैं।
PSL में 15 मैच
ILT20 में 17 मैच
CPL में 3 मैच (1 विकेट)
IPL में अब तक उन्होंने 22 विकेट लिए हैं।

IPL 2025 पर पड़ा भारत-पाकिस्तान तनाव का असर

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव की वजह से IPL को एक हफ्ते के लिए स्थगित करना पड़ा था। 17 मई से टूर्नामेंट दोबारा शुरू हुआ, लेकिन इस बीच कई विदेशी खिलाड़ियों को अपने देश लौटना पड़ा, जिससे टीम कॉम्बिनेशन बिगड़ गया है। ऐसे में RCB ने तेजी से कदम उठाते हुए मुजारबानी को टीम में जोड़ लिया है।

RCB को पहला खिताब दिला सकते हैं मुजारबानी?

RCB ने अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। ऐसे में इस बार पूरी टीम का प्रदर्शन देखते हुए फैन्स को बड़ी उम्मीदें हैं। विराट कोहली की फॉर्म और गेंदबाजों की धार को देखते हुए टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। मुजारबानी जैसे एक्सपीरियंस्ड गेंदबाज की एंट्री से गेंदबाजी यूनिट और मजबूत हो सकती है। RCB की प्लेइंग इलेवन में ब्लेसिंग मुजारबानी की एंट्री से गेंदबाजी को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जिम्बाब्वे का यह तेज गेंदबाज टीम को उसका पहला खिताब दिला पाएगा या नहीं। फिलहाल तो आरसीबी के फैन्स को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

Latest News

Popular Videos