Covid in Mumbai: मुंबई में कोविड-19 के कुछ नए मरीज सामने आए हैं। हालांकि घबराने की बात नहीं है, क्योंकि मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने इलाज और देखभाल की पूरी व्यवस्था पहले से ही कर रखी है। BMC के मुताबिक जनवरी से अप्रैल 2025 तक कोविड के मामले बहुत कम थे। लेकिन मई में थोड़ी बढ़ोतरी दिखी है। एशिया के कुछ देशों जैसे सिंगापुर और हांगकांग में भी हाल ही में कोविड के केस बढ़े हैं।
KEM अस्पताल में दो मौतें, वजह कोविड नहीं
KEM Hospital में दो महिलाओं की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन डॉक्टरों ने साफ किया है कि उनकी मौत कोविड से नहीं, बल्कि पहले से चल रही गंभीर बीमारियों की वजह से हुई। एक को किडनी और कैल्शियम से जुड़ी समस्या थी और दूसरी को कैंसर।
Covid in Mumbai: कोविड के लक्षण क्या हैं?
अगर किसी को बुखार, खांसी, गले में खराश, थकावट, सिरदर्द, सर्दी-जुकाम या सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर से तुरंत सलाह लेनी चाहिए। Total Covid Cases in India
Covid in Mumbai: कौन लोग ज्यादा खतरे में हैं?
बुज़ुर्ग
डायबिटीज या ब्लड प्रेशर के मरीज
जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है
कैंसर या लिवर की बीमारी वाले लोग
मुंबई में BMC की तैयारी कैसी है? Covid in Mumbai
सेवन हिल्स अस्पताल में 20 ICU बेड, 20 बेड महिलाओं और बच्चों के लिए, और 60 सामान्य बेड तैयार, कस्तुरबा अस्पताल में 2 ICU और 10 बेड का वॉर्ड, जरूरत पड़ी तो ये सुविधा तुरंत बढ़ाई जाएगी,
Covid को लेकर Mumbai BMC की अपील
लक्षण दिखें तो मास्क लगाएं, लोगों से दूरी रखें, बार-बार हाथ धोएं, खुद दवा न लें, डॉक्टर से सलाह लें, अच्छा खाना खाएं और आराम करें
फिलहाल मुंबई में स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन कोविड अब भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इसलिए सावधानी जरूरी है। BMC ने कहा है – घबराएं नहीं, लेकिन लक्षण दिखें तो इलाज ज़रूर लें।