दिल्ली के पीतमपुरा के Tubata Restaurant ने एक कपल को भारत के पारंपरिक कपड़े पहनने के कारण अंदर जाने से रोक दिया। कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भारतीय कपड़े पहने कपल को नहीं मिली राजधानी के रेस्टोरेंट में एंट्री
दिल्ली के पीतमपुरा से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के एक कपल का दावा है कि पीतमपुरा स्थित तुबाता रेस्टोरेंट में पारंपरिक भारतीय कपड़े पहनकर जाने के कारण उनको एंट्री नहीं दी गई। कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपल का दावा है, उन्हें सिर्फ इस वजह से रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं दी गई, क्योंकि उन्होंने सूट-सलवार और पैंट, टी-शर्ट पहना हुआ था। इस घटना के सामने आने के बाद दिल्ली के टूरिस्ट मंत्री कपिल मिश्रा ने संज्ञान लिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि पीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट में भारतीय कपड़ों पर रोक का वीडियो सामने आया है। उन्होंने लिखा कि यह स्वीकार्य नहीं है। कपिल मिश्रा ने आगे लिखा कि इस मामले पर मुख्यमंत्री सीएम रेखा गुप्ता ने संज्ञान लिया है। सीएम ने अधिकारियों को इस घटना की जांच करने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
See what is happening in Delhi restaurant Tubata in Pitampura. A couple was denied entry and not allowed to enter just because they were wearing Indian attire! pic.twitter.com/xCw5bFw0Zb
— Rosy (@rose_k01) August 8, 2025
सोशल मीडिया पर कपल का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, 3 अगस्त को एक कपल इस रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचा था। दोनों ने साधारण भारतीय कपड़े पहन रखे थे। पति ने पोलो टी-शर्ट और पैंट के साथ जूते पहने थे, जबकि पत्नी ने सलवार-सूट और दुपट्टा लिया हुआ था। लेकिन रेस्टोरेंट स्टाफ ने उन्हें सिर्फ इसलिए अंदर जाने से रोक दिया, क्योंकि उनके कपड़े ‘रेस्टोरेंट की ड्रेस कोड पॉलिसी’ के मुताबिक नहीं थे। कपल का दावा है कि रेस्टोरेंट वालों ने उन्हें भारतीय कपड़े पहने होने के कारण अंदर जाने से रोक दिया, जबकि छोटे कपड़े पहने हुए लोगों को अंदर जाने दिया। रेस्टोरेंट के बाहर कपल इसकी जानकारी दे रहे थे और कोई व्यक्ति उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कपल का कहना है कि उनके कपड़ों की वजह से उन्हें अपमानित किया गया।
भारतीय कपड़े पहनना शर्म की बात है?
वीडियो में कपल ने यह भी आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट के मैनेजर अजय राणा ने उनके साथ बेहद अपमानजनक व्यवहार किया और खुलेआम बेइज्जती की। उन्होंने कहा, ‘हम भारतीय परिधान में थे, इसलिए हमें अंदर जाने नहीं दिया गया। यह भेदभावपूर्ण व्यवहार है। क्या भारत में भारतीय कपड़े पहनना अब शर्म की बात हो गई है?’ यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कई लोग इस रेस्टोरेंट के रवैये की आलोचना कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर किसी व्यक्ति को सिर्फ उनके पहनावे के आधार पर एंट्री से कैसे रोका जा सकता है, वो भी अपने ही देश में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों का कहना है कि ऐसे रेस्टोरेंट के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, जो देश के कल्चर के खिलाफ हैं। इसके अलावा कई लोगों का कहना है कि ऐसे रेस्टोरेंट को बंद करा देना चाहिए।
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
देश में ऐसी यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। सितंबर 2021 में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला था, जहां पर एक रेस्टोरेंट ने महिला को साड़ी पहने होने के कारण अंदर जाने से रोक दिया था। महिला ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें रेस्टोरेंट स्टाफ कह रहा था कि वो सिर्फ स्मार्ट कैजुअल्स को एंट्री देते हैं, जिसमें साड़ी नहीं आती है। उस दौरान भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा हुआ था।
हैरानी की बात है कि भारत में एक रेस्टोरेंट ‘स्मार्ट कैज़ुअल’ की अनुमति देता है लेकिन भारतीय पहनने को नहीं! जो कुछ भी हो रहा है, उससे भारतीय होने पर कैसे गर्व करें?
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!