Bihar Assembly Election 2025 को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति को तेज कर दिया है। Congress High Command ने सीट शेयरिंग और प्रचार की दिशा तय करने से पहले 39 सदस्यीय Election Committee का गठन किया है। इस नई टीम को पार्टी ने ‘Political Batting’ का मजबूत चेहरा बताया है।
39 सदस्यीय Committee की जिम्मेदारी
इस समिति में कई बड़े नेताओं को शामिल किया गया है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष Rajesh Ram, विधानमंडल दल के नेता Dr. Shakeel Ahmad Khan, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता Dr. Madan Mohan Jha और वरिष्ठ नेता Jitendra Gupta का नाम प्रमुख है। कांग्रेस का मानना है कि यह टीम सीटों के बंटवारे और चुनाव प्रचार की गति तय करेगी।
Kharge के आदेश पर बनी नई टीम
Congress President Mallikarjun Kharge के आदेश के बाद AICC महासचिव KC Venugopal ने इस 39 सदस्यीय समिति का आदेश जारी किया। इस टीम के गठन से साफ है कि कांग्रेस अब चुनावी मोड में पूरी ताकत से उतरने वाली है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि Seat Sharing पर महागठबंधन (Mahagathbandhan) में चर्चा से पहले यह समिति अपनी रणनीति तय करेगी।
वरिष्ठ और युवा नेताओं का संगम
समिति में कई अनुभवी नेताओं के साथ नए चेहरे भी जगह पाए हैं। इसमें Shakeeluzma Ansari, Sanjeev Tony, Motilal Sharma, Kapil Dev Prasad, Anshul Abhijeet, Brijesh Pandey, Jamal Ahmad Bhallu, Manju Ram, Azmi Ansari, Rajesh Rathore, Kailash Pal, Kumar Ashish, Neetu Nishad और Rekha Soren जैसे नाम शामिल हैं।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन नामों का चयन जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखकर किया गया है, ताकि सभी वर्गों और समाज के नेताओं को प्रतिनिधित्व मिल सके।
Permanent Invitees भी रहेंगे शामिल
Committee में स्थायी आमंत्रित सदस्य (Permanent Invitees) भी होंगे। इसमें सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव, Congress Working Committee के स्थायी आमंत्रित सदस्य और Frontal Organisations के अध्यक्ष शामिल किए गए हैं। इससे साफ है कि कांग्रेस इस बार संगठन की पूरी ताकत मैदान में उतारना चाहती है।
Election 2025 पर फोकस
कांग्रेस की इस Election Committee का मकसद Mahagathbandhan के भीतर अपनी भूमिका को मजबूत करना है। पार्टी को उम्मीद है कि इस टीम की मदद से न केवल सीटों के बंटवारे पर मजबूती से बातचीत होगी, बल्कि चुनाव प्रचार में भी समन्वय बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि कांग्रेस इस बार बिहार में “Political Comeback” की रणनीति पर काम कर रही है।
कांग्रेस की रणनीति पर सबकी नजर
इस Committee के गठन से यह संकेत गया है कि कांग्रेस अब सिर्फ Mahagathbandhan पर निर्भर नहीं रहना चाहती, बल्कि अपनी स्वतंत्र राजनीतिक पहचान भी मजबूत करना चाहती है। अब देखना होगा कि Congress की यह 39 सदस्यीय नई टीम Bihar Election 2025 में पार्टी को कितनी मजबूती दिला पाती है।