Home Header News सीएसआर में गड़बड़ी, करें शिकायत, राजस्थान सरकार की पहल

सीएसआर में गड़बड़ी, करें शिकायत, राजस्थान सरकार की पहल

433
0
SHARE
सीएसआर में गड़बड़ी, करें यहां शिकायत, राजस्थान सरकार की पहल
 
करप्शन की जड़े सीएसआर तक पहुंच गयी है। सीएसआर में करप्शन या फिर गड़बड़ी हो तो इसे कैसे जवाबदेही बनाया जाय इसको लेकर राजस्थान सरकार लगातार काम कर रही थी। सीएसआर में करप्शन या फिर गड़बड़ी पर शिकायत करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा एक अनूठा पहल किया गया है। अगर अपने क्षेत्र में सीएसआर (CSR In Rajasthan) संबंधी समस्याएं आ रही है तो इसके समाधान के लिए राजस्थान संपर्क के माध्यम से आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए राजस्थान सरकार ने बकायदा शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाइन जारी किया है। अब आम लोग कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी की शिकायतों के लिए 181 पर कॉल कर सकते हैं।

राजस्थान में सीएसआर की शिकायत के लिए सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

इसके पहले यदि आपकी बिजली, पानी, अतिक्रमण, मिलावट, कर्मचारियों के समय पर दफ्तर नहीं आने सहित कोई भी समस्या होती थी तो आप टोल फ्री नम्बर 181 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते थे लेकिन इसमें अब Corporate Social Responsibility भी जोड़ दिया गया है। हेल्पलाइन नंबर (CSR Help Line) पर शिकायत दर्ज होने पर संबंधित अधिकारी को इसका निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करना होगा। ऐसे में लोगों को समस्या समाधान के लिए किसी अधिकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। समस्या समाधान करने के बाद संबंधित व्यक्ति को सूचना भी दी जाएगी। लोगों की समस्याओं के समाधान के सिलसिले में शुरू की गई राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन 181 नंबर पर घर बैठे ही लोग मोबाइल सीएसआर समेत बिजली, पानी, सड़क, राशन आदि सभी महकमों के साथ सरकार के कामकाज में देरी की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

CSR में भी बड़े पैमाने पर होती है गड़बड़ियां, राजस्थान सरकार लगाएगी अंकुश

हम आपको बता दें कि CSR में भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां होती है। कभी Corporates तो कभी NGO इन गड़बड़ियों में शामिल होते है। यहां तक कि ऐसे भी होते है कि Corporates किसी को फेवर करने के लिए जहां सीएसआर की जरुरत नहीं वहां सीएसआर फंड ख़र्च किया जाता है जो महज पैसे का वेस्ट ही होता है। ऐसे भी होते है कि सीएसआर में विकास के काम होते है लेकिन वो काम पैसे बचाने के लिए कम दर्जेदार होते है ऐसे में जल्द ही वो खराब या फिर टूट जाते है। अगर आप भी ऐसे ही सीएसआर से विकास के काम में गड़बड़ी पाते है तो आप भी शिकायत कर सकते है। बहरहाल राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ये अनोखी पहल सराहनीय है जिससे लोगों को बहुत फायदा होने वाला है।