Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 2, 2025

LPG Gas Cylinder Price: एलपीजी गैस की कीमत में 41 रुपये की कटौती

LPG Gas Cylinder Price: नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस (Commercial LPG Gas) के दाम घटा दिए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये की बड़ी कटौती की गई है। इस ताजा कटौती के बाद दिल्ली में अब 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1762 रुपये हो गई है। नई कीमतें 1 अप्रैल, 2025 से लागू कर दी गई हैं। बताते चलें कि इस कटौती से पहले दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1803 रुपये थी। Commercial LPG cylinders price reduced by Rs 41 from today.

मुंबई, कोलकाता में अब कितने रुपये में मिलेगा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies) के इस फैसले से उन करोड़ों लोगों को राहत मिलेगी, जो ढाबे, रेस्टोरेंट, होटल जैसी जगहों पर खाना पकाने के लिए इन कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। आज से लागू हुई इस नई कटौती के बाद कोलकाता में 19 किले वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1872 रुपये हो गई है, जो पहले 1913 रुपय थी। मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1714.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1755.50 रुपये थी और चेन्नई में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1924 रुपये हो गई है, जो पहले 1965 रुपये थी।

हर महीने 1 तारीख को कीमतों में होता है संशोधन

हम आपको बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं। कंपनियां जरूरत के आधार पर गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाती या घटाती हैं। कंपनियों ने पिछली बार 1 मार्च से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 6 रुपये की बढ़ोतरी की थी। हालांकि, घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 14.2 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है।

Latest News

Popular Videos