CMAT 2026 परीक्षा 25 जनवरी को! मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले की बड़ी प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम तय! देश भर में MBA और PGDM जैसे प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा सबसे प्रमुख मानी जाती है और हर वर्ष लाखों उम्मीदवार इसमें शामिल होते हैं। परीक्षा को कंप्यूटर आधारित (CBT) मोड में तीन घंटे की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
CMAT 2026: 25 जनवरी को होगी राष्ट्रीय प्रबंधन प्रवेश परीक्षा
देशभर के मैनेजमेंट कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) की तारीख तय कर दी गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि CMAT 2026 का आयोजन 25 जनवरी 2026 को किया जाएगा। कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो MBA और PGDM जैसे प्रबंधन कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए इसे प्रमुख Gateway मानते हैं।
5 सेक्शंस में पूछे जाएंगे सवाल
एक ही दिन में होने वाली CMAT परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की प्रबंधन क्षमता, विश्लेषण कौशल और निर्णय लेने की योग्यता का मूल्यांकन करना है। परीक्षा का समय लगभग तीन घंटे रखा गया है, जिसमें उम्मीदवारों को 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करना होगा। CMAT पांच मुख्य सेक्शनों- क्वांटिटेटिव टेक्नीक्स व डेटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस और इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप में बंटा होता है। प्रत्येक सेक्शन में समान संख्या में प्रश्न पूछे जाते हैं, जिससे अभ्यर्थियों की व्यापक योग्यता का आकलन सरल हो जाता है।
राष्ट्रीय स्तर की CMAT परीक्षा का आयोजन NTA द्वारा
CMAT एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसे NTA प्रतिवर्ष आयोजित करता है। इस परीक्षा के ज़रिए देश के हज़ारों AICTE-मान्यता प्राप्त मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश मिलता है। जिन छात्रों ने स्नातक पूरा कर लिया है या अंतिम वर्ष में हैं, वे इस परीक्षा में शामिल होने के पात्र होते हैं। CMAT की विशेषता यह है कि इसमें आयु सीमा नहीं होती, जिससे सभी आयु वर्ग के अभ्यर्थी प्रबंधन शिक्षा के अवसर तलाश सकते हैं।
CMAT के आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी
इस वर्ष पंजीकरण प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है और अब अभ्यर्थी परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड का इंतज़ार कर रहे हैं। परीक्षा केंद्रों को लेकर अंतिम सूची जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने परीक्षा शहर का चयन कर सकेंगे। NTA ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक पोर्टल पर जाकर एडमिट कार्ड, परीक्षा दिशा-निर्देश और शहर-सूचना स्लिप की जानकारी प्राप्त करते रहें।
देश की सबसे प्रतिष्ठित मुख्य परीक्षा CMAT
CMAT को देश के सबसे विश्वसनीय और पारदर्शी प्रबंधन प्रवेश मार्गों में से एक माना जाता है। इस परीक्षा के परिणाम प्रबंधन संस्थानों के लिए एक महत्वपूर्ण चयन पैमाना बन चुके हैं, जिसके आधार पर कौशल-युक्त व योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में होने वाली परीक्षा के साथ ही देशभर में MBA प्रवेश प्रक्रिया भी तेज़ होने की उम्मीद है। 25 जनवरी को होने वाली CMAT परीक्षा न सिर्फ छात्रों की तर्क क्षमता, भाषा कौशल और सामान्य ज्ञान का परीक्षण करेगी, बल्कि उन्हें देश भर के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए एक महत्वपूर्ण मौका भी प्रदान करेगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

