Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 18, 2025

जब सीएम योगी बने शिक्षक और मंत्री बने छात्र, ओपन क्लास में दिया पर्यावरण संरक्षण का पाठ

The CSR Journal Magazine

सीएम योगी ने संभाली टीचर की कुर्सी, पारिजात का पौधा रोपकर दिया हरियाली का संदेश

वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक अनोखी भूमिका में नजर आए। अपने दौरे के दूसरे दिन वे वसंत महिला महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित बिरसा मुंडा राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल हुए, जहां उन्होंने कुछ देर के लिए शिक्षक की भूमिका निभाई और पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाया। गंगा किनारे बसे इस हरे-भरे परिसर में योगी आदित्यनाथ का अंदाज बिल्कुल अलग था। पारंपरिक शैक्षणिक प्रणाली से हटकर खुले आसमान के नीचे ‘ओपन क्लास’ (Yogi Ji Open Class) में जब मुख्यमंत्री ने शिक्षक की कुर्सी संभाली, तो उनके साथ मौजूद मंत्रीगण, नेता और प्रिंसिपल खुद को छात्र की भूमिका में ढालते दिखे। यह दृश्य न केवल दिलचस्प था, बल्कि गुरुकुल परंपरा की झलक भी दिखा रहा था।

यह परिसर कंक्रीट के जंगलों में प्रकृति की शांति का संदेश है – योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज के दौर में जब चारों ओर कंक्रीट के जंगल उग रहे हैं, ऐसे में वसंत महिला महाविद्यालय का यह प्राकृतिक और शांत वातावरण प्रकृति से सामंजस्य और गुरुकुल परंपरा का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने ओपन क्लास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था विद्यार्थियों को प्रकृति के करीब लाती है और सीखने की प्रक्रिया को जीवंत बनाती है।

पारिजात का पौधा रोपकर दिया हरियाली का संदेश CM Yogi plants Parijat Tree

पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने परिसर में पारिजात का पौधा रोपा और हरियाली के महत्व को रेखांकित किया। महाविद्यालय की ओर से उन्हें तुलसी का पौधा भेंट किया गया, जो भारतीय संस्कृति में पवित्रता और पर्यावरण संतुलन का प्रतीक माना जाता है। UP CM Environmental Speech

सीएम योगी ने ग्रुप फोटो के लिए भी दिया समय

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अधिकारीगण बेहद उत्साहित दिखे। जब छात्रों और शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से ग्रुप फोटोग्राफी की इच्छा जताई, तो योगी आदित्यनाथ ने खुशी-खुशी उसके लिए समय निकाला। यह क्षण वहां मौजूद सभी लोगों के लिए अविस्मरणीय बन गया।

मंत्री और अधिकारी बने छात्र, बनी प्रेरणादायक मिसाल Environmental Message by Yogi

मुख्यमंत्री योगी के साथ मंच पर मौजूद मंत्रिमंडल के सहयोगियों और पार्टी नेताओं ने भी ओपन क्लास में बैठकर छात्र की भूमिका निभाई। महाविद्यालय की प्राचार्या भी इस अनूठे पाठशाला सत्र में स्वयं छात्रा बनकर सम्मिलित हुईं। इस पूरे आयोजन ने यह संदेश दिया कि प्रकृति से सीखना, पर्यावरण के साथ जुड़ना और शिक्षक-छात्र के बीच की सीमाएं मिटाकर शिक्षा को और अधिक आत्मीय बनाना समय की मांग है।सीएम योगी का यह अनूठा प्रयोग महज एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि शिक्षा, पर्यावरण और परंपरा के त्रिवेणी संगम की जीवंत प्रस्तुति थी। इस पहल ने यह स्पष्ट कर दिया कि नेता केवल मंचों से भाषण देने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे खुद उदाहरण बनकर भी समाज को दिशा दिखा सकते हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos