app-store-logo
play-store-logo
October 26, 2025

यूपी को मिला नया हेल्थकेयर माइलस्टोन, गाजियाबाद में राष्ट्रपति व सीएम योगी ने किया यशोदा मेडिसिटी का लोकार्पण

The CSR Journal Magazine
उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने वाला एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गाजियाबाद में यशोदा मेडिसिटी का लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश के नागरिकों को इलाज के लिए दिल्ली के अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, क्योंकि अब गाजियाबाद में ही वर्ल्ड क्लास हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर (World Class Healthcare Infrastructure) तैयार हो चुका है।

वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ रोजगार का भी माध्यम

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यशोदा मेडिसिटी केवल एक अस्पताल नहीं, बल्कि आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और मानव सेवा का संगम है। उन्होंने बताया कि यह संस्थान इन्वेस्ट यूपी (Invest UP) के तहत वर्ष 2022 की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का हिस्सा था, जब डॉक्टर पी.एन. अरोड़ा और डॉ. उपासना अरोड़ा ने इसका सपना देखा था। मात्र तीन वर्षों में यह सपना साकार हुआ और आज यह अस्पताल 5000 से अधिक लोगों को रोजगार (Employment Opportunities) दे रहा है। योगी ने कहा कि यशोदा मेडिसिटी में डॉक्टर, पैरामेडिक्स और नर्सिंग स्टाफ के लिए रोजगार के साथ-साथ प्रदेश की मेडिकल क्षमता को नया आयाम मिला है। यह स्वास्थ्य के साथ-साथ निवेश और विकास की कहानी भी है।

सुपर स्पेशलिटी और कैंसर के अत्याधुनिक इलाज की सुविधा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को विदेश या दिल्ली जाना पड़ता था, लेकिन अब यह सुविधा यहीं उपलब्ध होगी। इस अस्पताल में सभी प्रकार की सुपर स्पेशलिटी (Super Specialty) सुविधाएं मौजूद हैं जिसमें कैंसर, कार्डियक, न्यूरो, और ट्रॉमा के लिए अत्याधुनिक तकनीकें शामिल हैं। सीएम ने कहा कि तीन वर्षों में इतनी बड़ी परियोजना का पूरा होना उत्तर प्रदेश के बदलते निवेश माहौल और प्रशासनिक दक्षता का प्रमाण है।

उत्तर प्रदेश में मेडिकल क्रांति की ओर कदम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने हेल्थ सेक्टर में ऐतिहासिक सुधार किए हैं और उत्तर प्रदेश ने इस दिशा में असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 42 नए मेडिकल कॉलेज (New Medical Colleges in UP) स्थापित हो चुके हैं, जबकि गोरखपुर और रायबरेली में दो एम्स सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रहे उपस्थित

कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति जी का जीवन शून्य से शिखर तक की प्रेरणादायक यात्रा” है, जो पूरे देश, खासकर महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास के हर पहलू में सहयोग दिया है। यशोदा मेडिसिटी का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नए  माइलस्टोन (New Milestone in UP Healthcare) की शुरुआत है। यह केवल चिकित्सा संस्थान नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक है। इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ मरीजों को राहत मिलेगी बल्कि प्रदेश में स्वास्थ्य, निवेश और रोजगार तीनों मोर्चों पर एक साथ प्रगति होगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540 
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos