app-store-logo
play-store-logo
August 5, 2025

उत्तरकाशी में एक के बाद एक फटा बादल, मची तबाही, कई लापता, बचाव अभियान जारी

The CSR Journal Magazine
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और कई मकान व होटल तबाह हो गए। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मृतकों की पुष्टि की है और नुकसान का आकलन जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया।

उत्तराखंड में फिर फटा बादल, तबाही का मंज़र

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर बादल फटने से कई घरों समेत होटल रिज़ॉर्ट व लोगों को भारी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने से लोगों में अफरा तफरी व भय का माहौल देखने को मिला, वहीं तबाही के मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। बादल फटने के बाद बाढ़ के कारण मलबे मे कई लोग दब गए जबकि डीएम ने चार लोगों की मौत की पुष्टि भी कर ली है। अतिवृष्टि से उत्तरकाशी हर्षिल क्षेत्र में खीर गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद पुलिस, SDRF, राजस्व आर्मी इत्यादि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

गंगोत्री धाम का मुख्य मार्ग बंद

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को उत्तरकाशी जिले के धराली गांव की खीरगंगा नदी मे विनाशकारी बाढ़ आने से 25 से अधिक होटल और होम स्टे तबाह हो गए जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग बाढ़ के पानी में बहने के साथ ही मलबे में दबे भी हो सकते है। उत्तरकाशी का धराली गांव गंगोत्री धाम का मुख्य पडाव है जहां पर विनाशकारी बाढ़ के कारण 4 लोगों की मौत हुई है जबकि कई लोगों के मलबे मे दबे होने की सूचना मिल रही है जिसके कारण मौत का आंकडा बढ़ सकता हैं। धराली खीरगंगा मे जलस्तर बढ़ने के कारण धराली बाजार क्षेत्र में भी भारी नुकसान की सूचना है।

सेना व SDRF ने सम्भाला मोर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही राहत बचाव कार्य के लिए सेना व SDRF की टीम भटवाड़ी से धराली के लिए रवाना हो चुकी है। बताया जा रहा है कि खीर गंगा नदी के ऊपरी क्षेत्र में बादल फटा है जिसने भयावह बाढ़ का रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते धराली मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया। धराली मार्केट के ऊपर बसे लोगों ने जैसे ही इस खौफनाक मंजर को आते हुए देखा तो उन्होंने लोगों को ‘भागो भागो’ की आवाज लगाते हुए जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया। लेकिन बाढ़ की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों की चिल्लाने की आवाज भी दब कर रह गई। बाढ़ की रफ्तार ने एक पल मे सब कुछ तबाह कर दिया। खीर गंगा के किनारे जहां कुछ देर पहले धराली मार्केट दिख रहा था वहां अब बस विनाश के निशान ही देखने को रह गए हैं। ITBP की निकटतम 3 टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है इसके साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गईं जिन्होंने शीघ्र ही बचाव कार्य शुरू कर दिया।

तबाही का खौफनाक मंजर

ये विनाशकारी घटना दोपहर करीब डेढ बजे हुई जिसके बाद तेजी से मलबा पहाड़ से नीचे की तरफ आया और रफ्तार बनकर कुछ इस कदर टूटा की लोगो को संभलने का मौका तक नहीं मिल पाया। जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर इस गांव में बड़ी संख्या में होटल और होम स्टे मौजूद है, जहां पर गंगोत्री जाने वाले श्रद्धालु और पर्यटक ठहरते हैं जिनमें से 25 होटल भी बह गए हैं जबकि कई घोड़े खच्चर और वाहन भी दबे है । उत्तरकाशी जिले के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने से हुए जनधन के नुकसान की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत अन्य अधिकारियों ने गहरा दुख जताया है।

अमित शाह ने उत्तराखंड में अचानक आई बाढ़ के बाद मुख्यमंत्री से बात की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर धराली में अचानक आई बाढ़ के बारे में जानकारी ली और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सात बचाव टीम भेजने का आदेश दिया। अधिकारियों ने बताया कि धराली में बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में बाढ़ आने से चार व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा कई मकान और होटल तबाह हो गए।

हेल्पलाइन नंबर जारी

जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार ने स्थापित हेल्पलाईन नम्बर जारी किया है
01374222722, 7310913129, 7500737269
Toll Free No-1077
E.R.S.S Toll Free No-112
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून में स्थापित हेल्पलाईन नम्बर
0135-2710334, 2710335
8218867005, 9058441404

Toll Free No-1070

Latest News

Popular Videos