Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 17, 2025

China के वैज्ञानिकों ने किया दिल-ओ-दिमाग के दौरे की वैक्सीन बनाने का दावा

चीन के वैज्ञानिकों ने किया दावा हार्ट अटैक Heart Attack और Stroke की वैक्सीन बनाने का, मौत से बच जाएंगे लाखों लोग! Vaccine for Heart Attack: चीन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने Heart Attack और Stroke से बचाव की वैक्सीन तैयार कर ली है। अगर ये दवा सच है तो यह वैक्सीन करोड़ों लोगों को हार्ट अटैक और Stroke से बचा सकती है।

 Heart Attack और Stroke की वैक्सीन बनाने का दावा

Heart Disease के कारण दुनिया भर में हर साल 1.79 करोड़ लोगों की मौत होती है। वहीं लाखों लोगों के लिए जिंदगी भर के लिए परेशानी बन जाती है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा मौत Heart Attack और Stroke के कारण होती है। लेकिन चीन के वैज्ञानिकों की मानें तो अब ऐसा बहुत कम होगा, क्योंकि उन्होंने हार्ट अटैक और स्ट्रोक से बचने के लिए वैक्सीन बनाने का दावा किया है। चीनी वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने ऐसा इंजेक्शन बनाया है जिससे धमनियों में Cholesterol नहीं चिपकेगा। Cholesterol की वजह से शरीर में खून का थक्का बन जाता है और खून के मार्ग में बाधा आने के कारण Heart Attack और Stroke का खतरा बढ़ जाता है। चीनी वैज्ञानिकों के इस नई Vaccine की खोज से कई लोग मौत के मुंह में जाने से बच सकते हैं।

कैसे आता है Heart Attack और Stroke

 जब धमनियों में Cholesterol का प्लैक जमा हो जाता है तो यह धमनियों की नली को संकरा करने लगता है। इससे खून का बहाव कम हो जाता है, और Heart में खून की सप्लाई बाधित होती है। Heart में जब खून कम पहुंचेगा, तब हार्ट पंप नहीं हो पाएगा। इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाएगा। Heart Disease में सबसे ज्यादा हार्ट अटैक और स्ट्रोक से लोग मरते हैं। मुश्किल यह है कि जब कोलेस्ट्रॉल धमनियों में चिपकना शुरू होता है तब इसका पता बिल्कुल नहीं चलता है। यही कारण है अचानक हार्ट अटैक आने से लोगों की मौत हो जाती है। वहीं जब Heart Pump करना कम कर देता है तो दिमाग में ऑक्सीजन कम पहुंचता है और इससे Stroke आ जाता है। Stroke में दिमाग में ऑक्सीजन नहीं पहुंचने से दिमागी कोशिकाएं मरने लगती हैं।

एक प्रोटीन प्लैक को बनने से रोक देता है

चीनी वैज्ञानिकों ने यह स्टडी फिलहाल चूहों पर की है। इस स्टडी में चूहों में प्लैक को जमा होने से बचाने के लिए इंजेक्शन कामयाब रहा है। यह अपने तरह की पहली रिसर्च है जिसमें चूहों की धमनियों में प्लैक जमने से रोक दिया गया है। नानजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी(Nanjing University of Science and Technology (NJUST) के वैज्ञानिकों का कहना है कि हमने फिलहाल Nano Vaccine बनाई है और प्री क्लीनिकल डाटा में यह साबित हुआ है कि यह वैक्सीन आर्टरीज में प्लैक को जमा नहीं होने देती। इससे पहले की रिसर्च में कई तरह के प्रोटीन से एक डिजिटल लाइब्रेरी तैयार की गई थी जिसको समझने के बाद Inflammation को कम करने के लिए बॉडी के इम्यून सिस्टम को किस तरह बढ़ाया जाए, इस दिशा में काम हुआ था। इस रिसर्च में पाया गया था कि P210 नाम का एक प्रोटीन इम्यून को इतना सक्रिय कर देता है कि धमनियों में प्लैक जमा नहीं हो पाता है। यह वैक्सीन इसी Theory की दिशा में अगला कदम है। अब अगर इंसानों पर यह प्रयोग सफल हो जाता है तो Medical Science की दुनिया में बहुत बड़ा बदलाव आ जाएगा। इससे लाखों लोगों को मौत के मुंह में जाने से बचाया जा सकता है।

दिल का दौरा-Cardiopulmonary Arrest या Cardiac Arrest

दिल का दौरा तब पड़ता है जब हृदय तक ऑक्सीजन पहुंचाने वाला रक्त प्रवाह अवरुद्ध हो जाता है। हृदय की मांसपेशियों को ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और वे मरने लगती हैं। दिल के दौरे के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं। वे हल्के या गंभीर हो सकते हैं। महिलाओं, वृद्धों और मधुमेह से पीड़ित लोगों में सूक्ष्म या असामान्य लक्षण होने की संभावना अधिक होती है।

वयस्कों में लक्षण इस प्रकार हो सकते हैं:

मानसिक स्थिति में परिवर्तन, विशेषकर वृद्धों में। सीने में दर्द, दबाव, निचोड़ या भरा हुआ महसूस होता है। दर्द अक्सर छाती के बीच में होता है। यह जबड़े, कंधे, हाथ, पीठ और पेट में भी महसूस हो सकता है। यह कुछ मिनटों से ज़्यादा समय तक रह सकता है या आ-जा सकता है। ठंडा पसीना आने की समस्या आ सकती है और उसके साथ चक्कर आता है। महिलाओं में Heart Attack के लक्षणों में मतली की समस्या आम होती है। खाने में Indigestion की दिक्कत के साथ अपच के कारण उल्टियाँ हो सकती हैं। हाथ में सुन्नपन, दर्द या झुनझुनी, आमतौर पर बाएं हाथ में, लेकिन दायां हाथ अकेले या बाएं के साथ प्रभावित हो सकता है। सांस लेने में दिक्कत होती है। बहुत ज्यादा कमजोरी और थकान, विशेषकर वृद्धों और महिलाओं में होती है। कभी कभी इन लक्षणों के साथ और भी परेशानियां हो सकती हैं।

Heart Attack में प्राथमिक चिकित्सा

यदि आपको लगता है कि किसी को दिल का दौरा पड़ रहा है तब –
व्यक्ति को बैठने, आराम करने तथा शांत रहने का प्रयास करने को कहें। किसी भी तंग कपड़े को ढीला कर दें।
-क्या व्यक्ति सीने में दर्द की कोई दवा लेता है, जैसे कि किसी ज्ञात हृदय रोग के लिए नाइट्रोग्लिसरीन, और उसे लेने में उसकी मदद करें।
-यदि आराम करने पर या नाइट्रोग्लिसरीन लेने के 3 मिनट के भीतर दर्द तुरंत दूर नहीं होता है, तो आपातकालीन चिकित्सा सहायता के लिए कॉल करें।
-यदि व्यक्ति बेहोश हो जाता है और प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है, तथा उसकी सांस नहीं चल रही है या उसकी नाड़ी नहीं चल रही है, तो 911 या स्थानीय आपातकालीन नंबर पर कॉल करें, फिर CPR शुरू करें ।
-यदि कोई शिशु या बच्चा बेहोश है और प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है, तथा उसकी सांस नहीं चल रही है या उसकी नाड़ी नहीं चल रही है, तो एक मिनट तक CPR करें, फिर 911 या स्थानीय आपातकालीन नंबर पर कॉल करें।
कई विशेषज्ञ 911 या स्थानीय आपातकालीन नंबर पर कॉल करने के बाद एस्पिरिन Aspirin 325 mg की पूरी खुराक चबाने और निगलने की सलाह देते हैं। ऐसा केवल तभी करें जब आपको एस्पिरिन से एलर्जी न हो और ऐसी कोई स्थिति न हो जिससे एस्पिरिन लेना आपके लिए खतरनाक हो सकता हो। 911 ऑपरेटर आपको यह तय करने में मदद कर सकता है कि आपको एस्पिरिन लेना है या नहीं।

ऐसा करने से बचें

यदि आवश्यक हो तो मदद के लिए पुकारने के अलावा पीड़ित व्यक्ति को अकेला न छोड़ें। व्यक्ति को लक्षणों से इनकार करने और आपातकालीन सहायता के लिए फोन न करने के लिए राजी न होने दें। लक्षण अपने आप दूर हो जाएंगे, इस बात की प्रतीक्षा ना करें। जब तक पीड़ित व्यक्ति को heart संबंधित कोई दवा, जैसे Nitroglycerin आदि न दी गई हो, तब तक उसे मुंह से कुछ खाने को न दें। यदि पीड़ित व्यक्ति अचानक दर्द से बेहाल होने लगे, सांस ना ले या आपको पुकारने पर जवाब ना दे, तब तुरंत Medical Expert की मदद लें।

Heart Attack या स्ट्रोक की ऐसे करें रोकथाम

वयस्कों को जब भी संभव हो हृदय रोग के जोखिम कारकों को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने चाहिए। यदि धूम्रपान की आदत या लत है तो तुरंत इसे छोड़ दें। Smoking की लत से Heart Attack होने की संभावना दोगुनी हो जाती है। रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल और Diabetes को नियंत्रण में रखें और अपने  डॉक्टर के आदेशों का पालन करें। यदि आप अधिक वजन वाले हैं तो अपना वजन कम करें। हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए नियमित व्यायाम करें। (कोई भी नया फिटनेस कार्यक्रम शुरू करने से पहले अपने Trainer से बात करें) दिल के लिए स्वस्थ आहार लें। संतृप्त वसा, Red Meat और शर्करा का सेवन सीमित करें। चिकन, मछली, ताजे फल और सब्ज़ियां और साबुत अनाज का सेवन करें। आपका Dietician आपकी ज़रूरतों के हिसाब से Diet Meal तैयार करने में आपकी मदद कर सकता है। शराब पीने की मात्रा सीमित रखें। दिन में एक बार शराब पीने से दिल के दौरे की दर कम होती है, लेकिन दिन में दो या उससे ज़्यादा शराब पीने से दिल को नुकसान पहुंच सकता है और दूसरी मेडिकल समस्याएं भी हो सकती हैं।
अपने दिल का ख्याल रखिए, क्यूंकि दिल है तो दुनिया है।

Latest News

Popular Videos