Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 21, 2025

Child Aadhaar Biometric Update in School: आपको अपने बच्चे का आधार कार्ड अपडेट करवाना है? चिंता मत करिये, अब स्कूल में ही हो जायेगा अपडेट!!!

The CSR Journal Magazine

5 साल की उम्र के बाद आधार बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य, स्कूलों में लगेगी मशीन, पेरेंट्स को नहीं करनी पड़ेगी दौड़

अब माता-पिता को अपने छोटे बच्चों का आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए किसी आधार सेंटर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) जल्द ही देशभर के स्कूलों में बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट शुरू करने जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत, 5 साल से ऊपर के बच्चों का फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन स्कूल में ही लिया जाएगा, जिससे करीब 7 करोड़ बच्चों को सीधा फायदा होगा।

क्या है ये नई सुविधा? जिससे होगा 7 करोड़ बच्चों को फायदा UIDAI School Biometric Update 2025

UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने जानकारी दी है कि अगले 45 से 60 दिनों में पूरे देश में यह सेवा चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी। अभी तक ऐसे बच्चों की संख्या 7 करोड़ से अधिक है जिनका बायोमेट्रिक अपडेट नहीं हुआ है, जबकि यह 5 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद अनिवार्य होता है। इस पहल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि बच्चों के माता-पिता को कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। स्कूल में ही बायोमेट्रिक अपडेट की सुविधा उपलब्ध होगी। बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।

Child Aadhaar Biometric Update in School: कैसे होगा स्कूलों में आधार अपडेट?

UIDAI इस प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक जिले में बायोमेट्रिक मशीनें भेजेगा। ये मशीनें मोबाइल यूनिट की तरह एक स्कूल से दूसरे स्कूल जाएंगी। बच्चों के अभिभावकों की सहमति से उनका बायोमेट्रिक डेटा लिया जाएगा। 5 से 7 साल की उम्र के बच्चों के लिए यह सेवा पूरी तरह मुफ़्त है। 7 साल की उम्र के बाद ₹100 शुल्क देना पड़ेगा। Child Aadhaar Biometric Update in School:

क्यों जरूरी है बायोमेट्रिक अपडेट?

बायोमेट्रिक अपडेट न कराने पर बच्चे का आधार कार्ड डिएक्टिवेट भी हो सकता है। UIDAI के नियमों के अनुसार 5 और 15 साल की उम्र पर बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य होता है। अगर यह अपडेट समय पर न हो, तो बच्चों को स्कूल एडमिशन में परेशानी हो सकती है। छात्रवृत्ति, प्रवेश परीक्षाओं, और सरकारी योजनाओं से वंचित रह सकते हैं। DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) जैसे लाभ नहीं मिलेंगे।

Child Aadhaar Biometric Update in School: भविष्य की योजना क्या है?

UIDAI भविष्य में 15 वर्ष की उम्र के बाद होने वाले सेकंड बायोमेट्रिक अपडेट को भी स्कूल और कॉलेजों के जरिए पूरा करवाने की योजना बना रहा है। इससे छात्रों के लिए यह प्रक्रिया और अधिक सरल बन जाएगी। अगर आपका बच्चा 5 साल का हो चुका है और अभी तक उसका फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन नहीं हुआ है, तो जल्द से जल्द स्कूल में होने वाले अपडेट अभियान का हिस्सा बनाएं। UIDAI स्कूलों को इस बारे में पहले से सूचना देगा, ताकि अभिभावक तैयार रहें।

5 year Old Aadhaar Update Process

अब बच्चों के आधार कार्ड को अपडेट करवाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। UIDAI की ये पहल न सिर्फ तकनीकी रूप से कारगर है, बल्कि यह बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए एक अहम कदम है। अब पेरेंट्स को सिर्फ स्कूल से मिलने वाली सूचना पर ध्यान देना है और समय रहते सहमति देकर अपने बच्चे का अपडेट पूरा करवा देना है। तो चिंता छोड़िए आपका बच्चा अब स्कूल में ही आधार अपडेट करवा पाएगा! सरकार की इस योजना से बच्चों को समय पर मिलेंगे हर ज़रूरी लाभ।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos