Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 11, 2025

छांगुर बाबा को मुस्लिम देशों से मिले 500 करोड़, नेपाल के रास्ते भारत आया पैसा धर्मांतरण में होता था खर्च

जमालुद्दीन, जिसे छांगुर बाबा के नाम से भी जाना जाता है, को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में अवैध धार्मिक धर्मांतरण में कथित तौर पर शामिल होने के लिए गिरफ़्तार किया गया था। उसपर एक सीमा पार नेटवर्क संचालित करने का आरोप है जो हिंदू लड़कियों के बड़े पैमाने पर धर्मांतरण के मामले से जुड़ा है। जांच एजेंसियों ने अब नेपाल से जुड़े एक फंडिंग ट्रेल का पता लगाया है, जिसमें कथित तौर पर इस्लामी देशों से प्राप्त करोड़ों रुपये शामिल हैं। UP ATS के अनुसार, सबसे अधिक विदेशी फंडिंग अयोध्या जिले में पहुंची, जहां कथित तौर पर हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराया गया। छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों से जुड़े 40 बैंक खातों की जांच शुरू हो चुकी है।

मुस्लिम देशों से मिली धर्मांतरण के लिए भारी फंडिंग

उत्तर प्रदेश की एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) ने शुक्रवार को एक सनसनीखेज खुलासा किया है। एटीएस ने बताया कि जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को पिछले तीन वर्षों में लगभग 500 करोड़ का विदेशी फंड प्राप्त हुआ है। इसमें से 200 करोड़ की रकम आधिकारिक बैंकिंग माध्यमों से भारत पहुंची, जबकि 300 करोड़ अवैध हवाला चैनलों के माध्यम से नेपाल से भारत लाए गए। ये पैसे मुस्लिम देशों से भारत में धर्मांतरण करवाने के इरादे से छांगुर बाबा को भेजे गए।
ATS की जांच में सामने आया है कि नेपाल के काठमांडू, नवलपरासी, रूपनदेही और बांके जैसे सीमावर्ती जिलों में 100 से अधिक बैंक खाते खोले गए, जिनमें पैसे जमा किए गए। ये फंड पाकिस्तान, दुबई, सऊदी अरब और तुर्की जैसे मुस्लिम बहुल देशों से आए थे। इन खातों से पैसा नेपाल में स्थानीय एजेंटों के माध्यम से भारत पहुंचाया गया। एजेंट इसके एवज में 4-5 प्रतिशत कमीशन लेते थे। कई बार पैसे कैश डिपॉजिट मशीन (CDM) के जरिए जमा किए गए।
नेपाल से भारत आने के बाद फंड को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर जैसे जिलों में स्थानीय मनी एक्सचेंजर्स के माध्यम से भारतीय रुपये में बदला गया। बिहार के मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्णिया, किशनगंज, चंपारण और सुपौल जिलों के एजेंट भी इस अवैध फंडिंग नेटवर्क में शामिल पाए गए हैं।

अयोध्या में सबसे अधिक फंडिंग

ATS के अनुसार, सबसे अधिक विदेशी फंडिंग अयोध्या जिले में पहुंची, जहां कथित तौर पर हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराया गया। छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों से जुड़े 40 बैंक खातों की जांच शुरू हो चुकी है। जांच के दौरान नवीन रोहरा के छह बैंक खातों में 34.22 करोड़ और नसरीन के खातों में 13.90 करोड़ मिलने की पुष्टि हुई है। ATS ने पिछले 10 वर्षों के आयकर रिकॉर्ड भी मांगे हैं। यह भी शक जताया जा रहा है कि छांगुर बाबा के दुबई, शारजाह या UAE में भी बैंक खाते हो सकते हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

अवैध बंगले पर बुलडोजर चला

बलरामपुर स्थित छांगुर बाबा का 5 करोड़ की लागत से बना बंगला पूरी तरह गिरा दिया गया है। यह बंगला सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना हुआ था। 40 कमरों वाले इस महलनुमा मकान में मार्बल का सुरक्षा गेट, विदेशी फर्नीचर, CCTV कमांड रूम और आधुनिक सुविधाएं थीं। बंगले को गिराने के लिए 10 बुलडोजर तैनात किए गए और तीन दिन की कार्रवाई में यह जमींदोज किया गया।

ED ने शुरू की छांगुर बाबा के ख़िलाफ़ जांच

प्रवर्तन निदेशालय ED ने जलालुद्दीन शाह उर्फ़ छांगुर बाबा के ख़िलाफ़ जांच शुरू कर दी है, जिस पर बड़े पैमाने पर धार्मिक रूपांतरण रैकेट का मास्टरमाइंड होने का आरोप है। जांच एजेंसी द्वारा प्रारंभिक निष्कर्ष लगभग 106 करोड़ रुपये के विदेशी फंड की ओर इशारा करते हैं, मुख्य रूप से Middle East के देशों से! ED द्वारा प्रारंभिक इनपुट से संकेत मिलता है कि बाबा और उनके सहयोगियों ने लगभग 40 बैंक खातों को नियंत्रित किया जिनका उपयोग कथित तौर पर Middle East देशों से हवाला लेनदेन और धन प्राप्त करने के लिए किया जाता था।

ED लखनऊ ने दर्ज किया केस

ED के लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय ने बुधवार को उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते ATS द्वारा लखनऊ के गोमती नगर में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ED कथित वित्तीय अनियमितताओं और विदेशी फंडिंग के बारे में पूछताछ करने के लिए छांगुर बाबा, जिसका असली नाम जमालुद्दीन शाह है, को हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है।

Latest News

Popular Videos