Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 14, 2025

2047 तक भारत को इस्‍लामिक देश बनाने के थे मंसूबे! मज़लूम लड़की ने खोले छांगुर बाबा के राज

The CSR Journal Magazine
ओरैया के अजीतमल के पास रहने वाली लड़की ने छांगुर बाबा पर जबरन धर्मांतरण और फिर निकाह करवाने का आरोप लगाया है। साथ ही बताया, कि छांगुर बाबा भारत को 2047 तक इस्लामी मुल्क बनाने की बातें करता था।

छांगुर बाबा के सहयोगी पर गंभीर आरोप

अवैध धर्मांतरण के सरगना Chhangur Baba के गिरोह से कथित रूप से जुड़े मिराज नामक शख्स पर भीगंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता की मानें तो मिराज ने धर्मांतरण की धमकी देते हुए उसकी छोटी बहन से शादीकरने की इच्छा जताई थी। अवैध धर्मांतरण का गिरोह चलाने वाले सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर लगातार नकेल कसी जा रही है। इसी बीच पीड़िता का एक और बयान सामने आया है जिसने छांगुर बाबा के कथित सहयोगी मिराज को कटगरे में खड़ा किया है। पीड़िता का आरोप है कि मिराज ने उसके पिता को दूसरी लड़कियों और उसके कई अश्लील वीडियो दिखाए। इस दौरान मिराज ने पीड़िता के पिता को अपनी छोटी बेटी की शादी उससे करने की मांग रखी थी। छांगुर बाबा के कथित सहयोगी रहे मिराज पर लगे इन गंभीर आरोपों के बाद बलरामपुर ही नहीं, पूरे यूपी में नए सिरे से चर्चा का दौर शुरू है।

मेराज के पास रुद्र शर्मा का आधार कार्ड

लड़की ने बताया कि उसकी मां की मुलाक़ात रुद्र शर्मा नामक लड़के से हुई, जिसने उन्‍हें बताया कि छांगुर बाबा तुम्‍हारे पति की शराब छुड़वा देंगे। इसके बाद तब 2019 में हम बाबा से मिलने के लिए लखनऊ गए थे। लड़की ने बताया कि बाबा ने हमें एक ताबीज दिया और दुआ पढ़ी। बाबा ने कहा था कि रुद्र मेरा मुरीद है, तुम भी बन जाओ। लड़की ने बताया कि रूद्र शर्मा का असली नाम मेराज अंसारी था और उसकी दोनों बहन भी मेरे घर आती जाती थीं। नाम बदलकर वो लोग 5 साल तक मेरे घर पर आते रहे। मेराज के पास रुद्र शर्मा नाम का आधार कार्ड भी था।
लड़की ने बताया कि, “2024 में रुद्र शर्मा मेरे पास आया और उसने कहा कि कानपुर में छांगुर बाबा हैं, उनसे मिल लो। हालांकि वह मुझे फतेहपुर की एक मस्जिद में लेकर गया और वहां पर मेरे साथ जबरदस्ती निकाह किया गया। तब मुझे पता चला कि उसका नाम मेराज अंसारी है। मस्जिद में ही वीडियो कॉल पर छांगुर बाबा ने मेरा नाम जेनम रखा। लड़की ने बताया कि इसके बाद उसे 3 महीने तक एक घर में कैद रखा गया।

अवैध धर्मांतरण के सरगना छांगुर बाबा पर गंदे आरोप

पीड़िता ने मीडिया से बात करते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की है। जमालउद्दीन के कथित सहयोगी मिराज पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़िता ने कहा है कि “मैं तीन महीने बाद भाग निकली और अपने घर पहुंची। मिराज नाम का एक व्यक्ति मेरे घर पहुंचा और मेरे पिता को दूसरी लड़कियों और मेरे अश्लील वीडियो दिखाए। मेरे पिता ने उसे वीडियो डिलीट करने के लिए कहा। उसने मेरे पिता से कहा कि अगर मेरे पिता अपनी छोटी बेटी की शादी उससे करने को तैयार हो जाएं तो वह वीडियो डिलीट कर देगा। इसपर गुस्से में आकर मेरे पिता ने उसे रॉड से मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। मेरे पिता ने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।”

मिराज का समाजवादी पार्टी से नाता

मास्टरमाइंड जमालउद्दीन से जुड़ाव रखने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने कहा है कि “मिराज का परिवार समाजवादी पार्टी से था। राजनीतिक पार्टी से जुड़ा था ख़ुद मेराज भी! उन्‍होंने बताया कि मेराज के पिता का नाम रियाज अहमद है और वह समाजवादी पार्टी से सभासद का चुनाव लड़ चुका है। वहीं मेराज भी पार्टी पदाधिकारी था।
उसके परिवार के सदस्य कई अन्य मुसलमानों के साथ आते हैं और मेरे भाई और मुझे अदालत पहुंचने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। विश्व हिंदू परिषद को बयान देने के बाद से धमकियां बढ़ गई हैं। मेरे माता-पिता को झूठे मामले में जेल भेज दिया गया है। अगर मिराज के मोबाइल का डेटा रिकॉर्ड किया गया होता तो उसका पर्दाफाश हो जाता।” मालूम हो कि इससे पूर्व यूपी के बलरामपुर में अवैध धर्मांतरम रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है जिसका सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा है।

अवैध धर्मांतरण वाले छांगुर बाबा पर शिकंजा

रुपए का लालच देकर हिंदू युवतियों को इस्लाम कबूल करने के लिए उकसाने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की सारी कलई खुल सी गई है। बलरामपुर में चांद मिया के मजार पर बैठने वाले छांगुर बाबा के पास मिडिल ईस्ट से अरबों का फंड आता था। आरोप के मुताबिक छांगुर बाबा अपनी अमीरी का धौंस दिखाता और मुस्लिम युवकों को लव जिहाद के लिए उकसाता था। ऐसा कर वो अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट का सरगना बन गया था। धीरे-धीरे पुलिस और STF की टीम एक-एक खुलासे कर अवैध धर्मांतरण को अंजाम देने वाले छांगुर बाबा की पोल खोल रही है।

छांगुर बाबा से जुड़ रहे गंभीर अपराधों के तार

छांगुर बाबा और उसके नेटवर्क के खिलाफ पहले से ही ATS और ED जैसी एजेंसियां धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग के मामलों की जांच कर रही हैं। यह इस रैकेट में केवल धार्मिक परिवर्तन ही नहीं, बल्कि ब्लैकमेल, यौन शोषण और सामाजिक दबाव जैसे कई गंभीर अपराध भी गहराई से जुड़े हैं।

Latest News

Popular Videos