app-store-logo
play-store-logo
December 1, 2025

Aadhar Mobile Link: आधार से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है? जानें आसान तरीका

The CSR Journal Magazine
Aadhar Mobile Link: आजकल आधार कार्ड लगभग हर जरूरी सेवा की पहली शर्त बन चुका है। Banking Services, PAN Linking, Subsidy, Insurance Update या किसी सरकारी योजना (Government Scheme) का लाभ लेना हो, हर जगह आधार आधारित Aadhaar OTP Verification जरूरी होता है। ऐसे में आधार से लिंक मोबाइल नंबर का सही और एक्टिव होना बेहद महत्वपूर्ण है। अगर आपको याद नहीं कि आपके आधार से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है, तो अब चिंता की जरूरत नहीं। UIDAI ने एक आसान Online टूल उपलब्ध कराया है, जो आपको कुछ ही सेकंड में यह जानकारी दे देता है।

आधार से जुड़े मोबाइल नंबर की जरूरत क्यों?

आधार से लिंक मोबाइल नंबर न सिर्फ आपकी पहचान को सुरक्षित रखता है, बल्कि कई डिजिटल सेवाओं को उपयोग करना भी आसान बनाता है। ई-केवाईसी, डिजिलॉकर, बैंकिंग ट्रांजेक्शन, पेंशन, सरकारी सब्सिडी, PAN-Aadhaar Linking जैसे कामों के लिए जो OTP भेजा जाता है, वह इसी लिंक मोबाइल नंबर पर आता है। इसलिए यह नंबर एक्टिव और अपडेट रहना बेहद जरूरी है। अगर आपका पुराना नंबर बंद हो गया है या आपने नया नंबर ले लिया है और आधार में अपडेट नहीं किया है, तो कई जरूरी काम अधूरे रह सकते हैं। इसलिए UIDAI समय-समय पर नागरिकों को अपना लिंक मोबाइल नंबर चेक करने की सलाह देता है।

अब कुछ सेकंड में पता करें कौन सा नंबर आधार से लिंक है

UIDAI ने इस प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। अगर आपको नहीं पता कि आपका कौन सा मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाएं: myaadhaar.uidai.gov.in/verify-email-mobile/en
अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें।
इसके बाद वह मोबाइल नंबर टाइप करें जिसे आप चेक करना चाहते हैं।
स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा को पूरा करें और Proceed to Verify पर क्लिक करें।
अब स्क्रीन पर तुरंत जानकारी मिल जाएगी।
अगर नंबर आधार से लिंक है, तो वेबसाइट इसकी पुष्टि कर देगी।
अगर वह नंबर लिंक नहीं है, तो संदेश आएगा: “The mobile number does not match with our records.” ऐसी स्थिति में आप दूसरा नंबर डालकर फिर से चेक कर सकते हैं।

Aadhar Mobile Link: अगर नंबर लिंक न हो तो क्या करें?

अगर आपको सही नंबर पहचानने में मुश्किल आ रही है या पुराना मोबाइल नंबर बंद हो चुका है, तो आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) जाकर नया मोबाइल नंबर अपडेट करवाना होगा। इस प्रक्रिया में आपका बायोमैट्रिक वेरीफिकेशन किया जाता है और कुछ दिनों में आपका नया नंबर लिंक हो जाता है।

Aadhar Mobile Link: UIDAI का यह टूल क्यों है उपयोगी?

यह ऑनलाइन टूल लोगों को बिना किसी झंझट के यह पता लगाने में मदद करता है कि उनका मोबाइल नंबर आधार रिकॉर्ड में एक्टिव है या नहीं। इससे धोखाधडी रोकने में भी मदद मिलती है और नागरिकों को डिजिटल सेवाओं के इस्तेमाल में आसानी मिलती है। आधार अब एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज है, इसलिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर का समय पर अपडेट रहना बेहद आवश्यक है। UIDAI की यह सुविधा नागरिकों को सुरक्षित, आसान और तेज Verification उपलब्ध कराती है, जिससे वे बिना परेशानी के सरकारी और डिजिटल सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos