Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 25, 2025

मां ने नहीं पढ़ने दिया साइंस, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की मदद

Khushboo ने माध्यमिक विद्यालय हेतनपुर से 10वीं की परीक्षा पास की और उसकी इच्छा थी कि वह Science लेकर आगे पढ़ाई करे और डॉक्टर बने। लेकिन, आर्थिक तंगी और घर में हो रहे भेदभाव के कारण ऐसा नहीं कर पाई थी। उसने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री Dharmendra Pradhan से मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद रविवार को धर्मेंद्र प्रधान ने छात्रा से फोन पर बात की, और उसकी आगे की पढ़ाई Science के करवाने का वादा किया।

Doctor बनना चाहती है Khushboo

Patna के दानापुर की रहने वाली Khushboo कुमारी की केंद्रीय शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan ने मदद की है। Khushboo कुमारी का सपना डॉक्टर बनना है। मगर, वह फिलहाल आर्थिक तंगी की वजह से विज्ञान संकाय ( Faculty of Science) में एडमिशन नहीं प्राप्त कर सकी और कला संकाय में पढ़ाई कर रही है। Khushboo की मां ने पहले ही कह रखा था कि यदि उसके कक्षा 10 में 400 से कम नंबर आते हैं तो वो Science में आगे की पढ़ाई नहीं कर पाएगी। 10वीं की Board परीक्षा में Khushboo ने 399 नंबर हासिल किए, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद मां ने Science नहीं लेने दिया और मजबूरन उसे Art में दाखिला लेना पड़ा।

उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan से मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद धर्मेंद्र प्रधान ने उससे फोन पर बात की। Khushboo ने अपना दर्द और डॉक्टर बनने की इच्छा मीडिया में जाहिर की थी जिसकी खबर धर्मेंद्र प्रधान तक पहुंची थी।

शिक्षा मंत्री की मदद से होगा सपना पूरा

Dharmendra Pradhan ने पटना DM चंद्रशेखर सिंह से भी बातचीत की और Khushboo दाखिला विज्ञान संकाय में करने का आदेश दिया। चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत Khushboo को पढ़ाई के लिए सभी सुविधा प्रदान कराई जाएगी। Khushboo का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उसने बताया था कि आज भी गरीब परिवार में लड़के और लड़की के बीच भेदभाव होता है। खुशबू ने बताया कि उसके 10वीं में 399 नंबर आए थे। लेकिन, फिर भी उनके परिवार वालों ने साइंस में एडमिशन नहीं लेने दिया, क्योंकि उसके परिवार वालों ने बताया था कि अगर उसे अगर 400 नंबर आते हैं तो ही साइंस पढ़ पाएगी। वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री Dharmendra Pradhan ने Khushboo को आश्वासन दिया है कि वो साइंस पढ़कर जरूर डॉक्टर बनेगी।

Latest News

Popular Videos