Visa, Water Treaty Restriction: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा संघर्ष विराम (India Pakistan Ceasefire) तो हो गया है लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि क्या इसके बाद बाकी भारत द्वारा प्रतिबंधित मुद्दों जैसे सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty), वीज़ा पॉलिसी (Visa Policy), और व्यापार प्रतिबंध (India-Pakistan Trade Ban) पर भी कोई सकारात्मक पहल होगी? या फिर ये प्रतिबंध पहले की तरह जारी रहेंगे। तो हम ये स्पष्ट कर देना चाहते है कि भारत में अपने शर्तों पर सीजफायर पर सहमति जताई है वो भी पाकिस्तान के रिक्वेस्ट पर।
भारत ने किया सीजफायर का ऐलान, फिर भी पाकिस्तान को नहीं मिलेगी राहत!
भारत की ओर से आ रहीं पाकिस्तान की मुश्किलें अभी भी खत्म नहीं हुई हैं। भारत ने सिर्फ काइनेटिक यानी किसी भी सैन्य कार्रवाई के लिए शर्तों के साथ युद्ध विराम किया है। सूत्रों के मुताबिक, भारत ने जो पाकिस्तान पर जल, व्यापार, कूटनीतिक और वित्तीय प्रतिबंध लगा रखे हैं, उन पर कोई बात नहीं हुई है। वो अभी भी उसी तरह से जारी रहेंगे। 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत एक्शन लेते हुए सिंधु जल संधि, पाकिस्तानी वीजा, ट्रेड, डिप्लोमेटिक और वित्तीय प्रतिबंध लगा थे।
Visa, Water Treaty Restriction: पाकिस्तान पर लगे रहेंगे ये बैन
सिंधु जल समझौता निलंबित रहेगा।
वीज़ा भी सस्पेंड रहेगा।
किसी तरह का व्यापारिक संबंध बहाल नहीं होगा।
राजनयिक स्तर पर भी यथास्थिति बनी रहेगी।
दूतावास के जिन डिप्लोमैट्स को वापस पाकिस्तान भेजा गया था, उन्हें वापस नहीं बुलाया जाएगा।
आर्थिक तौर पर जो प्रतिबंध पाकिस्तान पर लगे हैं, वो भी जारी रहेंगे।
कोई भी मालवाहक जहाज आदि भारत के बंदरगाहों पर नहीं आ सकेंगे
Visa, Water Treaty Restriction: पाकिस्तान ने किया युद्धविराम का अनुरोध
गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तानी एयरबेस पर निर्णायक अंतिम हमलों की एक श्रृंखला के बाद युद्ध विराम पर सहमति जताई है। पाकिस्तानी सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) की ओर से अपने भारतीय समकक्ष को किए गए कॉल में पाकिस्तान ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह आगे कोई हमला नहीं करेगा और औपचारिक रूप से युद्ध विराम का अनुरोध किया। संयुक्त राज्य अमेरिका ने पाकिस्तान पर सीधा दबाव डालकर तनाव कम करने में भूमिका निभाई।