Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 19, 2025

Cashless Treatment in Accident: दुर्घटनाग्रस्त के लिए 1 लाख तक फ्री इलाज

Cashless Treatment in Accident: अब अगर कोई व्यक्ति सड़क हादसे में घायल होता है, तो उसे इलाज के लिए पैसे जुटाने की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को 1 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। ये इलाज सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अस्पतालों यानी एंपेनल्ड हॉस्पिटल्स (Empaneled Hospitals) में मुफ्त में होगा। ये ऐलान खुद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने किया है।

इस सुविधा के लिए जल्द जारी होगा मोबाइल ऐप जिसमे मिलेगी सारी जानकारी

सरकार अब एक स्पेशल मोबाइल ऐप बना रही है, जिसमें मरीजों और उनके परिवार को ये जानने में आसानी होगी कि कौन-सा अस्पताल इस योजना में शामिल है, कहां बेड उपलब्ध हैं और अगर कोई दिक्कत हो तो शिकायत भी कर सकें। Mobile app for Hospital Bed Availability

Cashless Treatment in Accident: अब ये सुविधाएं भी मिलेंगी फ्री, अस्पतालों की संख्या बढ़ेगी

अब तक योजना में 1,792 अस्पताल शामिल थे, लेकिन आबिटकर ने इस संख्या को बढ़ाकर 4,180 तक करने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक पारदर्शी प्रक्रिया के ज़रिए नए अस्पतालों को शामिल किया जाएगा। इस योजना में आगे चलकर ऑर्गन ट्रांसप्लांट, महंगे ऑपरेशन और प्राइमरी हेल्थ केयर जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी। इसके लिए एक अध्ययन समिति गठित की गई है जो एक महीने में रिपोर्ट देगी। (Organ Transplant Free, Maharashtra Health Scheme, Ayushman Bharat)

Cashless Treatment in Accident: हर अस्पताल को लगाना होगा हेल्थ कैंप

सरकार ने ये भी तय किया है कि हर एंपेनल्ड अस्पताल को हर महीने एक हेल्थ कैंप लगाना होगा जिसमें कम से कम 5 मरीजों को कैशलेस इलाज देना अनिवार्य होगा। इन कैंपों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा ताकि आम लोगों को इसकी जानकारी मिले। आशा वर्कर, आंगनबाड़ी सेविका, राशन दुकानदार और नागरिक सेवा केंद्रों की मदद से आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाएगा। इन लोगों को इसके लिए मिलने वाले मानधन में भी बढ़ोतरी की जाएगी।

1300 करोड़ रुपये का बजट पहले ही दिया जा चुका

सरकार ने मार्च महीने से अब तक लगभग 1300 करोड़ रुपये अस्पतालों को दिए हैं। आगे भी ज़रूरत के अनुसार समय-समय पर फंड जारी किया जाएगा। आरोग्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने साफ कहा है कि इस योजना में कोई भी गड़बड़ी या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। योजना की पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से अमल होगा। ये योजना खासकर उन लोगों के लिए वरदान साबित होगी जो हादसों के बाद इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। सरकार का ये कदम स्वास्थ्य सेवा को आम जनता के और करीब लाने वाला है।

Latest News

Popular Videos