Cashless Treatment for Teachers in UP: शिक्षक दिवस (Teachers’ Day 2025) पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लाखों शिक्षकों को ऐतिहासिक तोहफा दिया। राजधानी लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सीएम ने घोषणा की कि अब प्रदेश के सभी शिक्षकों को कैशलेस इलाज सुविधा (Cashless Treatment Facility) मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह सुविधा सिर्फ बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के शिक्षकों को ही नहीं बल्कि शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों को भी मिलेगी। इसका सीधा फायदा करीब 9 लाख परिवारों को होगा। अब किसी भी बीमारी या आपातकालीन स्थिति में उन्हें अस्पताल का खर्च उठाने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
मानदेय बढ़ाने पर भी विचार, 9 लाख परिवारों को फायदा
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में बढ़ोतरी के लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनाई गई है। समिति की रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही सरकार इस पर सकारात्मक निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले हर व्यक्ति का सम्मान और सुविधा हमारी प्राथमिकता है। सीएम योगी ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 1.36 लाख स्कूलों को 19 बुनियादी सुविधाएं दी गईं। वहीं प्रोजेक्ट अलंकार के जरिए 2,100 स्कूलों को नए भवन मिले। इसके अलावा निपुण भारत मिशन (Nipun Bharat Mission) और बाल वाटिका जैसी योजनाओं से बच्चों को भाषा और गणितीय दक्षता के साथ-साथ पोषण और बुनियादी शिक्षा से जोड़ा गया है।
Cashless Treatment for Teachers in UP: नकल पर लगाम
सीएम योगी ने कहा कि पहले यूपी बोर्ड की परीक्षाएं नकल के लिए बदनाम थीं। लेकिन अब सीसीटीवी निगरानी और पारदर्शी प्रक्रिया से परीक्षाएं हो रही हैं। नतीजा यह कि अब 56 लाख बच्चों का रिजल्ट एक महीने में घोषित हो जाता है, और यूपी बोर्ड किसी भी राष्ट्रीय बोर्ड से कम नहीं रहा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति खराब थी। विपक्ष ने केवल अराजकता और नकल को बढ़ावा दिया। लेकिन अब उत्तर प्रदेश नकारात्मक माहौल से निकलकर शिक्षा सुधार का उदाहरण बन रहा है। नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश में 5,000 से अधिक बाल वाटिकाएं शुरू हो चुकी हैं, जिनमें 25,000 बच्चे पढ़ाई की शुरुआत कर चुके हैं। इन्हें आंगनबाड़ी और पोषण मिशन से भी जोड़ा गया है ताकि शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों मजबूत हों।
Cashless Treatment for Teachers in UP: शिक्षकों का सम्मान
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को सम्मानित किया, टैबलेट बांटे और स्मार्ट क्लास का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा, “शिक्षक केवल ज्ञानदाता नहीं, बल्कि राष्ट्र की नींव बनाने वाले निर्माता हैं। उनका योगदान किसी भी नौकरशाह या नेता से बड़ा है।” इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।