app-store-logo
play-store-logo
August 13, 2025

उरी में BSF ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी को किया ढेर, स्वतंत्रता दिवस से पहले LOC पर बढ़ी हलचल

The CSR Journal Magazine
Uri Encounter: स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसके साथ हीदुश्मन भी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने की लगातार कोशिशें कर रहा है। उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में BSF ने LOC के पास आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया। पिछले 13 दिनों में सेना की आतंकवादियों के साथ यह तीसरी मुठभेड़ है।

स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकियों की घुसपैठ की नाकाम कोशिश

Uri Encounter: स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसके साथ ही दुश्मन भी सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर बुधवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में उरी स्थित चुरुंडा इलाके में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया। सेना ने इलाके में घुसपैठ रोधी और BAT अभियान शुरू कर दिया है और तलाशी अभियान जारी है।

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिया मार गिराया

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया है। घुसपैठिए की पहचान की जा रही है। सोमवार शाम करीब छह बजे हीरानगर सेक्टर की बीओपी चांदवां और बीओपी कोठे पोस्ट के बीच जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी थी। BSF जवानों ने पाकिस्तानी पोस्ट पप्पू चक की ओर से भारतीय सीमा में घुस रहे कुछ लोगों को चेतावनी दी। यहां सुरक्षा में तैनात भारतीय सेना के जवानों ने BAT अटैक को नाकाम कर दिया। BAT यानी Border Action Team पाकिस्तान सेना की एक इकाई है, जो नियंत्रण रेखा पर पहले भी ऐसे हमले अंजाम दे चुकी है। BSF के सूत्रों के अनुसार, चेतावनी के बावजूद जब वे नहीं हटे तो जवानों ने कुछ राउंड गोलियां चलाईं। इस कार्रवाई में एक पाकिस्तानी नागरिक घायल हो गया, जिसे बाद में BSF ने हिरासत में ले लिया। घायल को गंभीर हालत में विजयपुर एम्स में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के अनुसार, BSF की ओर से मामले की जांच की जा रही है। अफसरों ने बताया कि उच्च अधिकारियों को इसके बारे में सूचना दे दी गई है।

पिछले कुछ दिनों में 3 जगहों पर हुए एनकाउंटर

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़, कठुआ, बारामूला में एक हफ्ते पहले भी एक साथ 3 जगहों पर एनकाउंटर किए गए थे। बारामूला के इलाके में सिक्योरिटी फोर्सेज को बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जहां सिक्योरिटी फोर्सेज ने 4 दहशतगर्द मारे थे। उनसे गोला-बारूद भी बरामद किया गया था। पिछले हफ्ते 2 जवान शहीद और 2 जवान जख्मी हो गए थे। जम्मू-कश्मीर इलाके में एक हफ्ते के भीतर ये दूसरी बड़ी घटना है, जिसमें सेना के जवान शहीद हुए हैं।

सीमा पार से अक्सर रेकी के लिए भेजे जाते हैं घुसपैठिए

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा घुसपैठ के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। हाल-फिलहाल में हुईं घुसपैठ की वारदात को देखते हुए बीएसएफ ने चौकसी कड़ी की हुई है। हर संदिग्ध हलचल पर नजर रखी जा रही है। सीमा पार कर भारतीय सीमा में दाखिल होते घुसपैठिए को ढेर किए जाने का यह पहला मामला नहीं है। अक्सर सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से ध्यान बंटाने या फिर चौकसी को जांचने के लिए रेकी करवाई जाती रही है। सीमावर्ती इलाकों में लगातार ड्रोन की मूवमेंट के बाद BSF किसी भी संदिग्ध हलचल को गंभीरता से ले रही है।

घुसपैठ की आशंकाओं के बीच अलर्ट मोड पर BSF

BSF कश्मीर फ्रंटियर के महानिरीक्षक अशोक यादव ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान आतंकियों की जम्मू-कश्मीर मे घुसपैठ कराने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। उत्तरी कश्मीर में एलओसी के पार लांचिंग पैड पर आतंकियों की गतिविधियां बढ़ रही हैं, लेकिन BSF ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय में घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम बनाया है। बांदीपोर में स्वतंतत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 79 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली को झंडी दिखाने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि बीएसएफ और सेना घुसपैठ रोकने के लिए संयुक्त रणनीति के तहत काम कर रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos