लंदन स्थित ISKCON के गोविंदा रेस्टोरेंट में एक अफ्रीकी-ब्रिटिश व्यक्ति द्वारा फ्राइड चिकन खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ISKCON संचालित यह रेस्टोरेंट पूरी तरह शुद्ध शाकाहारी है, जहां मांस तो क्या, प्याज और लहसुन भी वर्जित है। लंदन में ISKCON द्वारा संचालित एक शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट में एक ब्रिटिश-अफ्रीकी युवक ने जानबूझकर नॉन वेज खाया। इसके बाद उसने फ्री चिकन के नारे भी लगाए। यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
An African-British man walked into an ISKCON restaurant in London, where food is prepared as sacred prasad no meat, no garlic, no onion. And mockingly eating chicken while offering it to the staff isn’t a “prank” but cultural desecration, a potential religiously aggravated hate… pic.twitter.com/wzXgHlLccK
— Āryā_Anvikṣā 🪷 (@Arya_Anviksha_) July 20, 2025
London ISKCON में मांस खाने पर उठा सोशल मीडिया पर बवाल
लंदन स्थित इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) के प्रसिद्ध शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट गोविंदा में एक शख्स द्वारा KFC का फ्राइड चिकन खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तूफान मचा रहा है। यह घटना न सिर्फ धार्मिक आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाली मानी जा रही है, बल्कि इसे जानबूझकर किया गया एक ‘Hate Act’ भी कहा जा रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अफ्रीकी-ब्रिटिश मूल का व्यक्ति ISKCON गोविंदा रेस्टोरेंट में घुसता है और पूछता है कि क्या यह वेगन रेस्टोरेंट है? जब स्टाफ द्वारा यह स्पष्ट किया जाता है कि यहां मांस, प्याज और लहसुन तक नहीं परोसा जाता, तो वह व्यक्ति बाहर से लाया गया KFC का चिकन बॉक्स निकालकर वहीं खाना शुरू कर देता है। इस हरकत पर वहां मौजूद ग्राहक और स्टाफ हैरान रह जाते हैं।
Rapper बादशाह ने दी प्रतिक्रिया
रैपर बादशाद इस घटना से जुड़ी अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। रैपर बादशाह ने लंदन में मौजूद ISKCON के राधा-कृष्ण मंदिर के शाकाहारी रेस्टोरेंट गोविंदा में चिकन खाने वाले व्यक्ति को फटकार लगाई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पर बादशाह ने प्रतिक्रिया दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट के अंदर चिकन खाया।
Even the chicken would be embarrassed. Dude wasnt hungry for chicken, he was hungry for some 🩴 on that face. True strength is in respecting what you dont understand. https://t.co/vKHmoIfozI
— BADSHAH (@Its_Badshah) July 20, 2025
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए रैपर बादशाह ने लिखा है ‘चिकन भी शर्मिंदा हो जाएगा। उसे मुर्गे की नहीं, चप्पलों की भूख थी। सच्ची ताकत उस चीज का सम्मान करने में है जिसे आप नहीं समझते।’
रैपर बादशाह को ‘मर्सी’, ‘अक्कड़ बक्कड़’, ‘गर्मी’ और ‘सनक’ जैसे कई गानों के लिए जाना जाता है। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने द अनफिनिश्ड टूर की अमेरिकी तारीखों का एलान किया था। वह पूरे सितंबर में वर्जीनिया, न्यू जर्सी, बे एरिया, सिएटल, डलास और शिकागो में परफॉर्म करेंगे।
क्या हुआ वायरल वीडियो में
वीडियो में वह व्यक्ति पूछता है, “Hi, is this a vegan restaurant?” स्टाफ उत्तर देती है, ‘Yes.” वह फिर पूछता है, “So, there’s no meat – nothing here?” इस पर उसे बताया जाता है, “No meat. No onion. No garlic.” इसके बाद वह शख्स अपनी जेब से फ्राइड चिकन निकालता है, खाने लगता है और यहां तक, कि स्टाफ और अन्य ग्राहकों को भी ऑफर करता है।
जब एक ग्राहक उसे टोकते हुए कहता है, “क्षमा करें, आप जो कर रहे हैं वह इस जगह के नियमों का उल्लंघन है, और यह उचित नहीं है।’ तब भी वह व्यक्ति टस से मस नहीं होता। आखिरकार, सुरक्षा कर्मियों को बुलाया जाता है और उसे बाहर निकाला जाता है।
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, यूजर्स हुए नाराज
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उस व्यक्ति की आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा है ‘यह बहुत बुरा है। यह व्यक्ति शाकाहारी जगह पर भूख मिटाने के इरादे से नहीं आया, बल्कि यह नफरत फैलाने के इरादे से आया। उम्मीद है इस पर कार्रवाई होगी।’ एक और यूजर ने लिखा ‘इससे पता चलता है कि लोग किस हद तक भटक गए हैं! किसी के लिए भी और किसी भी चीज के लिए कोई सम्मान नहीं। मुझे उनकी मनःस्थिति पर तरस आता है। ऐसे लोगों का तो बस नरक ही इंतजार कर रहा है!’
ISKCON की मर्यादा पर हमला
लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह कृत्य नस्लीय भावना से प्रेरित था या लोगों की धार्मिक आस्थाओं का अपमान करने के इरादे से किया गया था!
एक अन्य यूजर ने लिखा कि किसी भी रेस्टोरेंट में बाहर का खाना लाना प्रतिबंधित है। इस्कॉन में मांस लाना न केवल अपमानजनक है, बल्कि हमारे सिद्धांतों पर भी हमला है। गोविंदा रेस्टोरेंट ISKCON की धार्मिक विचारधारा पर आधारित एक शुद्ध शाकाहारी भोजनालय है, जहां प्याज और लहसुन तक वर्जित हैं। ऐसे स्थान पर मांसाहार लाकर खाना और उसे दूसरों को ऑफर करना, न केवल अपमानजनक बल्कि हिंदू आस्थाओं पर सीधा हमला माना जा रहा है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!