Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 8, 2025

‘भारत माता की जय’ और शिव तांडव के साथ पीएम मोदी का ब्रासीलिया में स्वागत 

PM Modi In Brasilia : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की विदेश यात्रा पर हैं। उन्होंने सबसे पहले Ghana का दौरा किया, फिर Trinidad And Tobago पहुंचे। इसके बाद यात्रा के तीसरे चरण में वे Argentina पहुंचे। वहां से पीएम मोदी Brazil गए, जहां उन्होंने रियो डी जेनेरियो में 17th BRICS Summit सम्मेलन में भाग लिया। इसके बाद वे ब्राजील की राजकीय यात्रा के लिए Brasilia पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा के अंतिम चरण में वे नामीबिया जाएंगे।

Brasilia में PM Modi का संस्कृत मंत्रोच्चार से स्वागत

PM Modi In Brasilia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई, 2025 को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्राजील की अपनी यात्रा समाप्त कर ब्रासीलिया पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी 2 जुलाई से पांच देशों की यात्रा पर निकले थे, जिसके दौरान उन्होंने ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया के नेताओं के साथ बैठकें कीं। यहां पीएम मोदी का स्वागत पारंपरिक सांबा रेगे की संगीतमय प्रस्तुति से किया गया। इसके बाद होटल पहुंचने पर ‘शिव तांडव स्तोत्र’ पाठ और भारतीय शास्त्रीय नृत्य का भावपूर्ण प्रदर्शन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे “यादगार स्वागत” बताया और प्रवासियों की अपनी जड़ों से जुड़े रहने के लिए प्रशंसा की।

Brazil में गूंजा ‘ये देश नहीं मिटने दूंगा’ और ऑपरेशन सिंदूर’

ब्रासीलिया में हुए स्वागत समारोह ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है, खासकर एक विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति ने, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) का नाम दिया जा रहा है। ब्राजील में बसे भारतीय प्रवासियों, विशेषकर महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति में भारतीय संस्कृति की गहरी छाप दिखाई दी और इसी दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गूंज सुनाई दी, जिसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम स्थल पर जब ‘ये देश नहीं मिटने दूंगा’ की आवाज गूंजी तो भारतीय प्रवासी समुदाय की भावनाएं देशभक्ति के रंग में रंग गईं। यह स्वागत केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं था, बल्कि भारतीय पहचान और गौरव की वैश्विक अभिव्यक्ति थी।

पीएम मोदी की ब्राजील यात्रा का उद्देश्य

प्रधानमंत्री मोदी 6 से 9 जुलाई तक ब्राजील के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया। यह सम्मेलन केवल एक औपचारिक मंच नहीं है, बल्कि वैश्विक संतुलन, आर्थिक विकास और बहुपक्षीय संवाद की नींव है। BRICS सम्मेलन में मुख्य रूप से शांति और वैश्विक सुरक्षा, AI, जलवायु परिवर्तन और हरित ऊर्जा, वैश्विक स्वास्थ्य सहयोग, वैश्विक स्वास्थ्य सहयोग समेत आर्थिक और वित्तीय स्थिरता पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री ने इन मुद्दों पर अन्य ब्रिक्स नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया।

अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने से आपसी संबंध मजबूत

ब्रासीलिया में प्रधानमंत्री मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति Luiz Inacio Lula Da Silva के बीच द्विपक्षीय बैठकें होने वाली हैं। ब्राजील में भारतीय राजदूत दिनेश भाटिया ने पहले ही जानकारी दी थी कि इस मुलाकात के दौरान अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इन समझौतों में आतंकवाद के खिलाफ साझा रणनीति, गोपनीय जानकारी की शेयरिं, रेन्वेबल एनर्जी में सहयोग और एग्रीकल्चरल रिसर्च जैसे क्षेत्र शामिल हैं। दोनों देशों के बीच इन समझौतों से आपसी विश्वास और रणनीतिक साझेदारी मजबूत होंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों नेता व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, तकनीक, स्वास्थ्य और कृषि जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे।

सफल रहा BRICS Summit 

ब्रासीलिया पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6-7 जुलाई को हुए ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लिया। पीएम ने इस सम्मेलन में कहा, “ब्राजील यात्रा का रियो फेज बेहद सफल रहा। हमने ब्रिक्स सम्मेलन में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किए। मैं राष्ट्रपति लूला और ब्राजील सरकार को इस सफल अध्यक्षता के लिए बधाई देता हूं।” उन्होंने कहा कि ब्रिक्स को और प्रभावी मंच बनाने में ब्राजील की भूमिका सराहनीय है।

पीएम मोदी चले नामीबिया की ओर

ब्रासीलिया में द्विपक्षीय कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामीबिया रवाना होंगे। यह उनकी पांच देशों की यात्रा का अंतिम चरण होगा। विदेश मंत्रालय ने बताया कि नामीबिया यात्रा भी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में अहम साबित होगी।

Latest News

Popular Videos