PM Modi In Brasilia : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की विदेश यात्रा पर हैं। उन्होंने सबसे पहले Ghana का दौरा किया, फिर Trinidad And Tobago पहुंचे। इसके बाद यात्रा के तीसरे चरण में वे Argentina पहुंचे। वहां से पीएम मोदी Brazil गए, जहां उन्होंने रियो डी जेनेरियो में 17th BRICS Summit सम्मेलन में भाग लिया। इसके बाद वे ब्राजील की राजकीय यात्रा के लिए Brasilia पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा के अंतिम चरण में वे नामीबिया जाएंगे।
Brasilia में PM Modi का संस्कृत मंत्रोच्चार से स्वागत
PM Modi In Brasilia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जुलाई, 2025 को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्राजील की अपनी यात्रा समाप्त कर ब्रासीलिया पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी 2 जुलाई से पांच देशों की यात्रा पर निकले थे, जिसके दौरान उन्होंने ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया के नेताओं के साथ बैठकें कीं। यहां पीएम मोदी का स्वागत पारंपरिक सांबा रेगे की संगीतमय प्रस्तुति से किया गया। इसके बाद होटल पहुंचने पर ‘शिव तांडव स्तोत्र’ पाठ और भारतीय शास्त्रीय नृत्य का भावपूर्ण प्रदर्शन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे “यादगार स्वागत” बताया और प्रवासियों की अपनी जड़ों से जुड़े रहने के लिए प्रशंसा की।
Brazil में गूंजा ‘ये देश नहीं मिटने दूंगा’ और ऑपरेशन सिंदूर’
ब्रासीलिया में हुए स्वागत समारोह ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है, खासकर एक विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुति ने, जिसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) का नाम दिया जा रहा है। ब्राजील में बसे भारतीय प्रवासियों, विशेषकर महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति में भारतीय संस्कृति की गहरी छाप दिखाई दी और इसी दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गूंज सुनाई दी, जिसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम स्थल पर जब ‘ये देश नहीं मिटने दूंगा’ की आवाज गूंजी तो भारतीय प्रवासी समुदाय की भावनाएं देशभक्ति के रंग में रंग गईं। यह स्वागत केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं था, बल्कि भारतीय पहचान और गौरव की वैश्विक अभिव्यक्ति थी।
🇮🇳 PM Modi Becomes Star of BRICS
With Xi & Putin out, PM Modi took center stage:
• Promoted UPI, Aadhaar & RuPay
• Proposed a BRICS Startup & Innovation Fund
• Championed local currency trade
• Pushed for UN reform & global south unity#modiinbrazil #modiatbrics #paobc pic.twitter.com/Gl86XuJv1v— Your Views Your News (@urviewsurnews) July 7, 2025