app-store-logo
play-store-logo
October 22, 2025

मशहूर एक्टर-सिंगर ऋषभ टंडन का निधन, दिल की धड़कनों ने रोका एक और सेलिब्रिटी का सफर

The CSR Journal Magazine
Rishabh Tandon Dies: दिग्गज अभिनेता असरानी के निधन के बाद अब गायक और अभिनेता ऋषभ टंडन का निधन हो गया है, जिससे फिल्म जगत को गहरा झटका लगा है। दिवाली के ठीक दो दिन बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा। वे अपने पीछे पत्नी और परिवार छोड़ गए हैं। इससे पहले पिछले दिनों अचानक जुबीन गर्ग के निधन की खबर ने देश को हिलाकर रख दिया था। असम की आन- बान और शान जुबीन का यूं अचानक चले जाना लोगों की आंखें नम कर गया था।

दिल के हाथों हारे ऋषभ टंडन

बॉलीवुड को लगता है किसी की नजर लग गई है। दिवाली पर जहां अभिनेता गोवर्धन असरानी का निधन हो गया, वहीं दो दिन बाद एक्टर और सिंगर ऋषभ टंडन की हार्ट अटैक ने जान ले ली, जबकि पांच दिन पहले यानी 15 अक्टूबर को पंकज धीर का निधन हो गया था। एक के बाद एक मशहूर हस्तियों के जाने से इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है और फैंस भी सदमे में हैं। ऋषभ टंडन दिवाली पर अपने परिवार के साथ थे।सभी उनके घर आने से काफी खुश थे। मगर बुधवार को अचानक हार्ट अटैक ने उनकी जान ले ली।इस दुख की घड़ी में एक्टर के परिवार ने प्राइवेसी की मांग की है।

दिवाली मनाने दिल्ली आए थे ऋषभ

बता दें कि मशहूर गायक और अभिनेता ऋषभ टंडन बुधवार 22 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि ऋषभ टंडन अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने दिल्ली आए थे, और वहीं उनकी मौत हो गई। ऋषभ टंडन अपनी पत्नी ओलेस्या नेडोबेगोवा के साथ मुंबई में रहते थे। वह एक समर्पित कलाकार और दयालु व मिलनसार व्यक्ति थे। उन्हें जानवरों से गहरा लगाव था। उनके निधन की अचानक खबर ने उनके प्रशंसकों, दोस्तों और पूरी इंडस्ट्री को स्तब्ध कर दिया है।

‘फ़क़ीर’ नाम से जाने जाते थे ऋषभ टंडन

ऋषभ ने अपने करियर में संगीत और अभिनय दोनों में विशिष्टता हासिल की। वह एक विपुल गायक और संगीतकार थे। उनके कई गाने युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुए। उनका मंच नाम ‘फ़कीर’ था। उनके लोकप्रिय गानों में ‘कोई बात है’, ‘अजनबी शहर’, ‘ये आशिकी’, ‘चांद तू’, ‘धू धू कर के’ और ‘फकीर की ज़ुबानी’ शामिल हैं। उन्होंने ‘फकीर – लिविंग लिमिटलेस’ और ‘रसना: द रे ऑफ़ लाइट’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। उनके अभिनय और संगीत की इंडस्ट्री में खूब तारीफ हुई।

सारा ख़ान से शादी की उड़ीं अफवाहें

ऋषभ ने अपने करियर में कई फिल्मों और डिजिटल प्रोजेक्ट्स में काम किया था। कभी-कभी वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते थे। एक्ट्रेस सारा खान के साथ उनका नाम खूब सुर्खियों में आया था। इतना ही नहीं, इंटरनेट पर दोनों की शादी की अफवाहें भी उड़ी थी। हालांकि, सारा ने इस बात को खारिज कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहे थे, लेकिन शादी नहीं हुई। इसके बाद ऋषभ ने रूस की ओलेसिया नेडोबेगोवा से शादी की थी।

उज़्बेकिस्तान में मिली लेडी लव

ऋषभ टंडन ( Rishabh Tandon) के निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने रूस की ओलेस्या नेडोबेगोवा से शादी की थी। वह उनकी डिजिटल सीरीज़ की लाइन प्रोड्यूसर थीं। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने शादी कर ली। ऋषभ इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव थे। इंस्टाग्राम पर उनके 449,000 फॉलोअर्स थे। सोशल मीडिया पर ऋषभ की आखिरी पोस्ट उनकी पत्नी ओलेस्या टंडन के साथ है, जिसमें वह उनके साथ करवाचौथ मनाते नजर आ रहे हैं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक, वह भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त थे। वह एक गायक, संगीतकार और अभिनेता भी थे। उनका गाना “इश्क फकीराना” बहुत हिट हुआ था। एक हफ्ते पहले, अभिनेता ने अपनी पत्नी के साथ धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया था। ऋषभ टंडन का निधन संगीत और फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उनका संगीत और अभिनय हमेशा लोगों के दिलों में ज़िंदा रहेगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos