दिल्ली का लवकुश रामलीला मैदान हर साल खास चर्चा में रहता है, क्योंकि यहां कई बड़ी हस्तियां शामिल होती हैं। इस बार एक दो नहीं, बल्कि कई कांड करने वाले आश्रम के बाबा निराला बनेंगे राम, करेंगे दिल्ली की रामलीला में रावण का दहन!
‘बाबा निराला’ करेंगे रावण का वध
Dussehra 2025: इस बार दिल्ली की भव्य लव कुश रामलीला में दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज है। OTT स्टार ‘बाबा निराला’ यानी बॉबी देओल भगवान राम का रूप धरकर दशहरे पर रावण का दहन करने वाले हैं। उनकी मौजूदगी से लाल किले के मैदान में होने वाले रावण दहन के इस उत्सव में चार-चांद लग जाएंगे। भारत में त्योहारों की बात की जाए तो दशहरा का पर्व सबसे खास माना जाता है। ये पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस मौके पर देशभर में रामलीलाओं का आयोजन होता है और जगह-जगह रावण दहन किया जाता है, लेकिन दिल्ली का लवकुश रामलीला मैदान हर साल खास चर्चा में रहता है, क्योंकि यहां कई बड़ी हस्तियां शामिल होती हैं।
इस बार बॉबी देओल करेंगे रावण वध
साल 2025 के दशहरे में बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। उन्हें खासतौर पर आमंत्रित किया गया है ताकि वो राम का किरदार निभाते हुए रावण का वध करें और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दें। इस खबर ने बॉबी देओल के फैंस में उत्साह भर दिया है। कार्यक्रम का आयोजन 2 अक्टूबर 2025 को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा। ये इवेंट हमेशा की तरह इस बार भी लाखों लोगों की भीड़ को आकर्षित करेगा। आयोजकों को उम्मीद है कि बॉबी देओल की मौजूदगी से भीड़ का उत्साह कई गुना बढ़ जाएगा।
बॉबी देओल ने जाहिर की खुशी
इस मौके पर बॉबी देओल ने भी अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, इस बार मैं दिल्ली की रामलीला में आ रहा हूं, तो मिलते हैं इस दशहरे पर। उनके इस बयान से साफ है कि वो खुद भी इस पारंपरिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
बाबा निराला के किरदार ने चमकाया बॉबी देओल की किस्मत का सितारा
बॉबी देओल का करियर बॉलीवुड में उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। एक समय ऐसा था जब वो लगभग फिल्मों से गायब हो गए थे, लेकिन फिर आया प्रकाश झा का वेब शो ‘आश्रम’, जिसने उनकी किस्मत पलट दी। इस सीरीज में बॉबी देओल के शानदार अभिनय ने उन्हें एक नए अवतार में पेश किया और दर्शकों का ध्यान दोबारा उनकी ओर खींचा। ‘आश्रम’ के बाद बॉबी देओल को लगातार बड़े और दमदार प्रोजेक्ट्स मिले। वो कंगुआ, एनिमल और हरिहर वीरा मल्लू जैसी फिल्मों में दिखे। हाल ही में वो Bads Of Bollywood नाम की सीरीज में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
आने वाली फिल्में
भविष्य की बात करें तो बॉबी देओल के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। उनकी फिल्म ‘अल्फा’ साल 2025 में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा, ‘जन नायगन’ नाम की फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में आएगी। इन फिल्मों ने पहले से ही उनके फैंस में उत्सुकता बढ़ा दी है।
क्यों खास है दिल्ली की रामलीला
दिल्ली की लवकुश रामलीला देशभर में अपनी भव्यता और परंपरा के लिए जानी जाती है। यहां हर साल कोई न कोई सेलिब्रिटी रावण दहन का हिस्सा बनता है। इससे कार्यक्रम का महत्व और बढ़ जाता है। इस बार बॉबी देओल की मौजूदगी इसे और खास बना देगी। दिल्ली की मशहूर लवकुश रामलीला हर बार की तरह इस बार भी काफी चर्चा में है। हाल ही में इस रामलीला में पूनम पांडे को रावण की पत्नी मंदोदरी का रोल निभाने को मिला था। हालांकि विवाद के बाद उनका नाम हटा दिया गया।
दशहरा और बॉबी देओल की मौजूदगी
दशहरा केवल धार्मिक त्योहार नहीं बल्कि एक सामाजिक संदेश भी है कि अच्छाई हमेशा बुराई पर विजय प्राप्त करती है। बॉबी देओल जैसे बड़े अभिनेता का इसमें शामिल होना इस संदेश को और अधिक प्रभावशाली बना देगा। उनकी लोकप्रियता और दमदार इमेज के कारण रामलीला मैदान में भारी भीड़ जुटना तय है। साल 2025 का दशहरा दिल्ली के लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस बार बॉलीवुड के दमदार अभिनेता बॉबी देओल रावण वध करके बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देंगे। बॉबी देओल फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा सितारों में से हैं, जिन्होंने करियर के तीन दशक पूरे किए हैं और अभी भी एक्टिव हैं। बॉलीवुड, के अलावा साउथ में भी उनका चार्म देखने को मिल रहा है। उनका ये कदम न सिर्फ फैंस के लिए सरप्राइज होगा, बल्कि इस इवेंट की भव्यता को भी कई गुना बढ़ा देगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!