Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
April 18, 2025

BMC fines Road Contractor: घटिया सड़क काम करने वाले ठेकेदारों पर BMC का डंडा, 2 साल की बैन और लाखों का जुर्माना

BMC fines Road Contractor: मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने घटिया सड़क निर्माण और लापरवाही करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आरे कॉलोनी में दिनकरराव देसाई रोड के कॉन्क्रीट काम में देरी और खराब क्वालिटी की वजह से एक ठेकेदार पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है और उसे अगले 2 साल तक किसी भी टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लेने से बैन कर दिया गया है। इसके अलावा दो और रोड कॉन्ट्रैक्टर्स पर 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही दो Ready Mix Concrete (RMC) प्लांट्स की रजिस्ट्रेशन रद्द कर दी गई है और उन्हें अगले 6 महीने तक BMC के किसी भी प्रोजेक्ट में मिक्स सप्लाई करने से मना कर दिया गया है। BMC fines Road Contractor

Slump Test ने खोली पोल, BMC का साफ संदेश, क्वालिटी में कोई समझौता नहीं

BMC के इंजीनियरों ने जब साइट पर जाकर स्लंप टेस्ट किया तो पता चला कि प्लांट पर स्लम्प 65mm था, जबकि साइट पर 180mm। इसका मतलब है कि मिक्सर में पानी की मात्रा ज़रूरत से ज़्यादा थी, जिससे रोड की गुणवत्ता पर असर पड़ा। यही गड़बड़ी दो बार पकड़ी गई, और दोनों बार ठेकेदारों व RMC प्लांट्स को नोटिस देकर दंडित किया गया। BMC कमिश्नर भूषण गगराणी और अतिरिक्त आयुक्त अभिजीत बांगर ने स्पष्ट कहा है कि “अगर कोई ठेकेदार या संस्था काम में लापरवाही करेगा, तो उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। घटिया काम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

BMC fines Road Contractor: 31 मई तक सभी सड़कों का Concrete काम पूरा करना है लक्ष्य

BMC ने साफ निर्देश दिया है कि 31 मई 2025 तक मुंबई के सभी प्रमुख सड़कों का Cement Concrete Work पूरा होना चाहिए। इसके लिए Micro Planning किया गया है, हर सड़क के लिए डेडलाइन तय की गई है और इंजीनियरों को साइट पर मौजूद रहना अनिवार्य किया गया है। BMC fines Road Contractor

Latest News

Popular Videos