BMC Online Cremation Booking System Mumbai: मुंबई में शुरू हुई अंतिम संस्कार की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा, अंतिम विदाई का समय, जगह और सुविधा अब आपकी उंगलियों पर
ऑनलाइन भी कर सकेंगे अंतिम संस्कार की बुकिंग, ऑफ लाइन सुविधा भी जारी
मुंबई में अब अंतिम संस्कार के लिए ऑनलाइन बुकिंग करना और भी आसान हो गया है। मुंबई बीएमसी (Mumbai BMC) ने एक नई डिजिटल सेवा शुरू की है, जिसके तहत अब लोग घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से श्मशान भूमि या दफनभूमि में अंतिम संस्कार के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। यह सेवा “श्मशान भूमि व्यवस्थापन प्रणाली” (Shmashanbhumi Management System) नामक ऐप्लिकेशन के जरिए दी जा रही है। ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शनिवार, 19 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है, जो BMC की वेबसाइट https://portal.mcgm.gov.in पर ‘अर्ज करा’ यानी ‘Apply Here’ सेक्शन में मिलेगी।
BMC Online Cremation Booking System Mumbai: क्या है इस सेवा की खासियत?
आप मृत व्यक्ति के स्थान से 5 किलोमीटर के दायरे में कोई भी नजदीकी श्मशान भूमि या दफनभूमि चुन सकते हैं। चाहें तो पूरे मुंबई शहर में किसी भी उपलब्ध स्थल को चुन सकते हैं। हर श्मशान या कब्रिस्तान की उपलब्धता रियल टाइम में देख सकते हैं। प्रथा और धर्म के अनुसार उचित स्थल का विकल्प भी मिलेगा। समय की बुकिंग और बदलाव की जानकारी SMS के जरिए तुरंत मिलेगी।
BMC Online Cremation Booking System Mumbai: क्यों खास है यह सुविधा?
बुकिंग के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा, जिससे अंतिम संस्कार की पुष्टि आसानी से हो सकेगी। यदि बुक किया गया समय इस्तेमाल नहीं होता है, तो वह स्लॉट किसी और को दे दिया जाएगा। इस नई प्रणाली से लोगों को अंतिम संस्कार के समय पर बेहतर योजना बनाने में मदद मिलेगी। भीड़भाड़ कम होगी और स्टाफ से समन्वय भी बेहतर रहेगा। इसके अलावा, समय की बचत और परेशानी से छुटकारा मिलेगा।
ऑफ लाइन सुविधा भी जारी रहेगी
अगर किसी कारणवश आप ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं, तो भी चिंता की बात नहीं। पहले की तरह आप सीधे श्मशान भूमि या दफनभूमि जाकर भी अंतिम संस्कार की बुकिंग कर सकते हैं। मुंबई के नागरिकों को सुविधाएं देने की दिशा में यह BMC का एक और डिजिटल कदम है। आयुक्त भूषण गगराणी के निर्देश पर यह सेवा तैयार की गई है, जिसे BMC का स्वास्थ्य विभाग और IT विभाग मिलकर चला रहे हैं। BMC Online Cremation Booking System Mumbai
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Dates (Khajoor) might look humble, but for ages they have ruled the celebrity diet chart. From fitness freak Shilpa Shetty, Amitabh Bachchan, to Vidya...
The Enforcement Directorate (ED) recovered Rs 1.5 crore in Kolkata’s Taratala area during a raid in connection with the municipal recruitment scam. The ED...