BMC Election Poll: शिवसेना UBT 2025 के BMC चुनाव के लिए ‘लढ़ा आपल्या मुंबईचा’ नारे के साथ 9 जून से चुनावी समर में उतरेगी। 9 जून से मुलुंड में आदित्य ठाकरे की रैली से अभियान शुरू होगा।
BMC Elections- ढाई साल बाद मुंबई BMC को मिलेगा अपना नेता
BMC Election Poll: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में ढाई साल बाद आख़िर BMC चुनाव की घोषणा हो गई है। इसको लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुट गए हैं। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना UBT ने इस बार जीत के लिए नई रणनीति अपनाई है। उद्धव गुट की ओर से BMC चुनाव के लिए एक टैगलाइन जारी की गई है- ‘जंग अपनी मुंबई की!’
उद्धव ठाकरे गुट 9 जून से सड़क पर उतरकर बीएमसी चुनाव की तैयारी की शुरुआत करेंगे। 9 जून को शिवसेना UBT की ओर से मुलुंड स्थित कालिदास सभागृह में एक रैली आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में युवा सेना नेता आदित्य ठाकरे पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे और BMC इलेक्शन के लिए चुनावी समर के शुरुआत का बिगुल बजाएंगे।
आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा BMC चुनाव
इस वर्ष बृहन्मुंबई नगर निगम BMC चुनाव होंगे या नहीं, इस पर शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि, ‘उन्हें उम्मीद है कि इस बार चुनाव ज़रूर होंगे, और यदि चुनाव होंगे तो पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया अपनाई जाएगी।’ आदित्य ठाकरे ने कहा, “पिछले तीन वर्षों से BMC बिना सिर वाली मुर्गी की तरह चल रही है और यह बिना सिर वाली मुर्गी सरकार के लिए सोने के अंडे दे रही है।” उन्होंने कहा कि निगम, जिसके पास कभी 90,000 करोड़ रुपये से अधिक का अधिशेष था, अब लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की देनदारी है।”
‘जंग अपनी मुंबई की’-इस नारे के साथ ठाकरे गुट मुंबई महानगरपालिका के प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। चर्चाएं जोरों पर हैं कि मुंबई महानगर पालिका का चुनाव शिवसेना UBT आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में लड़ेगी, क्योंकि मुलुंड मेळावा में शिवसैनिकों का मुख्य मार्गदर्शन आदित्य ठाकरे करेंगे। 9 जून के बाद मुंबई के विभिन्न मुद्दों को लेकर अदित्य ठाकरे जनता के बीच जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, मुंबई मनपा चुनाव का मुख्य मुद्दा ‘धारावी पुनर्विकास प्रकल्प’ रहेगा। धारावी पुनर्विकास के मुद्दे पर ठाकरे गुट आक्रामक रुख अपनाएगा। इन इलाकों में मुलुंड, कुर्ला, मालाड आदि शामिल हैं।
मुंबई के ये मुद्दे उठाएगी शिवसेना UBT
9 जून को मुलुंड से शुरुआत के बाद ‘लढ़ा आपली मुंबईचा’ अभियान के तहत मुंबई के अन्य मुद्दों पर भी आंदोलन, प्रदर्शन और सभाएं की जाएंगी। उसी दिन आदित्य ठाकरे आगामी आंदोलनों और सभा की रूपरेखा भी अपने पदाधिकारियों को समझाएंगे। शिवसेना UBT जिन मुद्दों को अपना हथियार बनाने का प्लान बना रही है, उन मुद्दों में शामिल हैं-
• सड़क घोटाला
• पानी की समस्या
• राज्य सरकार की योजनाएं
इसी बीच उद्धव और राज ठाकरे के चुनावी समर में मिलकर उतरने की उड़ती-उड़ती ख़बरों के बाद राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने एक सवाल के जवाब में कहा-‘ अगर ऐसी गुंजाइश है तो दोनों को बात करनी चाहिए। उनके पास एक दूसरे के फ़ोन नंबर भी हैं। अगर ऐसा होता है तो अच्छी बात है।’
The first weeks of 2026 have triggered an unexpected digital time travel. Across Instagram, TikTok, and other platforms, users are rummaging through old photos,...