BMC Election Result सामने आते ही मुंबई की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। बीएमसी में सत्ता का गणित उलझा हुआ है और किसी भी दल के पास स्पष्ट बहुमत नहीं होने से जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो चुकी है। इसी बीच खुद को Kingmaker की भूमिका में पाकर एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है।
BMC Election Horse Trading: हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका, सख्त रणनीति
सूत्रों के मुताबिक Horse Trading की आशंका को देखते हुए शिंदे गुट ने अपने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को मुंबई के एक 5-स्टार होटल में ठहराने का फैसला किया है। पार्टी का मानना है कि जब तक BMC Mayor Election और सत्ता गठन की तस्वीर साफ नहीं हो जाती, तब तक पार्षदों को एकजुट और सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। शिंदे गुट के नेताओं का कहना है कि पिछले अनुभवों को देखते हुए किसी भी तरह की तोड़फोड़ या दबाव की राजनीति से इनकार नहीं किया जा सकता। इसी वजह से सभी पार्षदों को एक ही स्थान पर रखा जा रहा है, ताकि किसी बाहरी दबाव या राजनीतिक प्रलोभन का असर न पड़े।
विपक्ष का हमला, उठाए सवाल
इस कदम को लेकर विपक्ष ने शिंदे गुट पर हमला बोल दिया है। विपक्षी दलों का कहना है कि पार्षदों को होटल में रखना डर और अस्थिरता का संकेत है। उनका आरोप है कि सत्ता पाने की होड़ में लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रखा जा रहा है। कुछ नेताओं ने इसे जनता के जनादेश का अपमान भी बताया है।
सत्ता की चाबी किसके हाथ?
227 सदस्यीय बीएमसी में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन बहुमत के आंकड़े से दूर है। ऐसे में शिंदे गुट की शिवसेना की भूमिका बेहद अहम हो गई है। यही वजह है कि मुंबई की राजनीति में शिंदे गुट को फिलहाल Power Broker के तौर पर देखा जा रहा है।
मेयर पद पर सस्पेंस बरकरार
फिलहाल बीएमसी में मेयर चुनाव और सत्ता गठन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। सभी दल अपने-अपने स्तर पर रणनीति बनाने में जुटे हैं। आने वाले कुछ दिन तय करेंगे कि मुंबई की सत्ता किसके हाथ जाएगी और बीएमसी की कमान कौन संभालेगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
In a recent interview marking his first public appearance after announcing his separation, A. R. Rahman spoke candidly about depression, professional withdrawal and a...