app-store-logo
play-store-logo
December 23, 2025

BMC Election Congress Star Campaigners: राहुल–प्रियंका बीएमसी प्रचार से दूर, कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी

The CSR Journal Magazine
BMC Election Congress Star Campaigners: महाराष्ट्र में होने वाले 29 महानगरपालिका चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। पार्टी ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा बैठकों और विस्तृत रणनीतिक चर्चाओं के बाद 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची के साथ कांग्रेस ने साफ संकेत दिया है कि वह राज्य स्तर पर मजबूत और अनुभवी चेहरों के भरोसे चुनावी मैदान में उतरेगी। हालांकि, इस पूरी कवायद के बीच सबसे अहम बात यह सामने आई है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा इस बार बीएमसी यानी मुंबई महानगरपालिका के चुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं का कार्यक्रम बीएमसी चुनावों के लिए तय नहीं किया गया है और वे स्टार प्रचारकों की सूची में भी शामिल नहीं हैं।

BMC Election Congress Star Campaigners: स्थानीय नेतृत्व को आगे बढ़ाने की कांग्रेस की कवायत

कांग्रेस द्वारा जारी की गई सूची में पार्टी के राष्ट्रीय, राज्य और क्षेत्रीय स्तर के कई बड़े और प्रभावशाली नाम शामिल हैं। इनमें प्रभारी रमेश चेन्नीथला, प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, सांसद छत्रपति शाहू महाराज, विधायक सतेज उर्फ बंटी पाटील और वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक जैसे नाम प्रमुख हैं। इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य बालासाहेब थोरात भी प्रचार की कमान संभालेंगे। स्टार प्रचारकों की सूची में सांसद प्रणिती शिंदे, विधायक अमित देशमुख, डॉ. नितिन राउत, सुनील केदार, भाई जगताप, नसीम खान, राज बब्बर, कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी जैसे नेता भी शामिल हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

BMC Election Congress Star Campaigners: राहुल–प्रियंका की गैरमौजूदगी के मायने

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का बीएमसी चुनाव प्रचार से दूर रहना एक रणनीतिक फैसला हो सकता है। कांग्रेस इस बार स्थानीय मुद्दों, नगर स्तर के नेतृत्व और क्षेत्रीय चेहरों के जरिए मतदाताओं तक पहुंच बनाना चाहती है। साथ ही पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस का संगठन और नेतृत्व अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम है।

BMC Election Congress Star Campaigners: बीएमसी चुनाव पर टिकी निगाहें

बीएमसी चुनाव को देश की सबसे बड़ी और प्रभावशाली नगरपालिकाओं में से एक का चुनाव माना जाता है। ऐसे में कांग्रेस की यह रणनीति और स्टार प्रचारकों की टीम चुनावी माहौल को कितना प्रभावित कर पाएगी, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं। आने वाले दिनों में कांग्रेस का प्रचार अभियान और भी तेज होने की उम्मीद है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos