BMC Election 2026 Aam Aadmi Party: मुंबई की राजनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीएमसी चुनाव 2026 को लेकर बड़ा फैसला लिया है। ‘आप’ ने साफ कर दिया है कि वह बीएमसी की सभी 227 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी का कहना है कि मुंबई की मौजूदा हालत के लिए सभी पारंपरिक राजनीतिक दल जिम्मेदार हैं और अब शहर को एक नए, ईमानदार विकल्प की जरूरत है।
AAP on BMC Election 2026: गठबंधन से इनकार, अकेले मैदान में उतरेगी पार्टी
आम आदमी पार्टी प्रीति शर्मा मेनन ने कहा कि एशिया के सबसे अमीर महानगरपालिका बीएमसी का बजट 74,447 करोड़ रुपये है, लेकिन इसके बावजूद मुंबईकरों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। पार्टी का आरोप है कि मुंबई देश में सबसे ज्यादा टैक्स देती है, फिर भी बदहाल सड़कें, गंदगी, खराब स्वास्थ्य सेवाएं और कमजोर शिक्षा व्यवस्था शहर की पहचान बन चुकी है।
Mumbai Civic Issues: भ्रष्टाचार और बदहाल व्यवस्था का आरोप
AAP ने बीएमसी पर भ्रष्टाचार और अयोग्यता के गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी के मुताबिक बीएमसी स्कूल बंद हो रहे हैं, अस्पतालों पर बोझ बढ़ता जा रहा है और BEST बस सेवा को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है। Garbage Disposal System पूरी तरह फेल है, शहर में गंदगी फैली हुई है और पेड़ों की कटाई से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा है। Air Pollution और AQI का स्तर दिल्ली जैसा हो गया है, जो समुद्र किनारे बसे शहर के लिए चिंता की बात है।
Dharavi Redevelopment और बिना जनप्रतिनिधि के चल रही BMC
AAP ने धारावी पुनर्विकास परियोजना (Adani Dharavi Redevelopment Project) को लेकर भी सवाल उठाए। पार्टी का कहना है कि इसके नाम पर देश के इतिहास का सबसे बड़ा Land Grab हो रहा है। पिछले चार वर्षों से बीएमसी बिना चुने हुए जनप्रतिनिधियों के चल रही है और निगम की 90,000 करोड़ रुपये की FD घटकर न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है।
AAP Model of Governance: दिल्ली और पंजाब का उदाहरण
पार्टी ने दावा किया कि ‘आप’ सिर्फ विकल्प नहीं, बल्कि समाधान है। Arvind Kejriwal और Bhagwant Mann के नेतृत्व में दिल्ली और पंजाब में बिना भ्रष्टाचार के शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली जैसी सुविधाएं बेहतर की गईं। पार्टी का कहना है कि वही AAP model अब मुंबई में लागू करने का समय आ गया है।
BMC Election 2026 Aam Aadmi Party: बीएमसी में झाड़ू से सफाई का दावा
AAP ने कहा कि सिर्फ 7 नगरसेवक जीतने पर भी सदन में पार्टी का नेता होगा और सभी वैधानिक समितियों में उसका प्रतिनिधित्व रहेगा। 2014 लोकसभा चुनाव में मुंबई में पार्टी को 5.16% वोट मिले थे और इस बार प्रदर्शन और बेहतर होने का दावा किया गया है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Actress Alia Bhatt marked a special milestone this festive season by hosting her first-ever Christmas celebration at her new six-storey residence, the iconic Krishna...
Bangladesh is writing a new definition of protest movements. It seems that protests and demonstrations also mean looting in India’s neighbouring country! Following the...