BMC Election Voter List Name Check: महाराष्ट्र में BMC Election 2026 और अन्य 29 महानगरपालिकाओं के लिए 15 जनवरी 2026 को मतदान होना है। इस बार मुंबई महानगरपालिका चुनाव को लेकर राज्यभर में खासा उत्साह है। ऐसे में सबसे जरूरी सवाल यह है कि वोट डालने से पहले मतदाता यह कैसे सुनिश्चित करें कि उनका नाम Voter List 2026 में है या नहीं।
15 जनवरी को एक ही चरण में होगा मतदान
राज्य की सभी 29 महानगरपालिकाओं में एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा। अनुमान है कि एक करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिन लोगों का नाम अंतिम मतदाता सूची में होगा, वही मतदान कर पाएंगे। चुनाव परिणाम 16 जनवरी 2026 को घोषित किए जाएंगे।
BMC Election Voter List Name Check: BMC चुनाव पर सबकी नजर
227 सदस्यीय मुंबई महानगरपालिका (BMC) के लिए करीब 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 879 महिला और 821 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। बीएमसी एशिया की सबसे बड़ी और सबसे अमीर महापालिका मानी जाती है, इसलिए इसका चुनाव हमेशा high profile civic election रहता है।
वोटर लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?
अगर आप How to Check Name in Voter List जानना चाहते हैं, तो ये आसान तरीके अपनाएं।
महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट:
मतदाता mahasecvoterlist.in पर जाकर अपना पूरा नाम या EPIC Number डालकर वोटर लिस्ट में नाम चेक कर सकते हैं।
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP):
voters.eci.gov.in वेबसाइट पर “Search Your Name in Voter List” विकल्प पर क्लिक करें और EPIC नंबर डालें।
Voter Helpline App:
चुनाव आयोग का Voter Helpline App मोबाइल में डाउनलोड करके भी वोटर लिस्ट में नाम देखा जा सकता है।
मतदान के दिन क्या करना होगा?
मतदान केंद्र पर पहले अधिकारी द्वारा नाम और पहचान पत्र की जांच होगी। इसके बाद उंगली पर स्याही लगाई जाएगी और EVM मशीन के जरिए वोट डाला जाएगा। वोट डालते समय VVPAT slip को 7 सेकंड तक देखकर संतुष्ट हो सकते हैं। चाहें तो NOTA का विकल्प भी चुन सकते हैं। मतदान के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसे वैध फोटो पहचान पत्र साथ ले जाना जरूरी है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
The sharp exchange between India and China over Kashmir’s Shaksgam Valley has once again drawn attention to a remote but critically important stretch of...