app-store-logo
play-store-logo
January 1, 2026

BMC Election MNS Raj Thackeray: माटुंगा से MNS का गुजराती उम्मीदवार, राज ठाकरे के फैसले ने बढ़ाई चर्चा

The CSR Journal Magazine
मुंबई महानगरपालिका चुनाव 2026 (BMC Election 2026) से पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एक अहम और चौंकाने वाला फैसला लिया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने माटुंगा प्रभाग से गुजराती समाज की हेमाली बंसाली को उम्मीदवार बनाया है। मराठी बनाम गुजराती की राजनीति के बीच मनसे का यह कदम चर्चा का विषय बन गया है।

BMC Election MNS Raj Thackeray: मराठी–गुजराती बहस के बीच समावेशी राजनीति का संकेत

MNS को अब तक मराठी अस्मिता की राजनीति के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन इस फैसले को पार्टी की समावेशी सोच के तौर पर देखा जा रहा है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राज ठाकरे यह संदेश देना चाहते हैं कि मुंबई किसी एक भाषा या समाज की नहीं, बल्कि सभी की है। उम्मीदवारी मिलने के बाद हेमाली बंसाली ने साफ कहा कि मराठी–गुजराती विवाद बेकार है। उनके मुताबिक मुंबई में सभी समाज मिलजुल कर रहते हैं और चुनाव में असली मुद्दे विकास और नागरिक सुविधाएं होनी चाहिए।

माटुंगा में विकास और लोकल मुद्दों पर फोकस

हेमाली बंसाली ने बताया कि माटुंगा इलाके में ट्रैफिक, सफाई, सड़क, पार्किंग और व्यापारियों से जुड़े मुद्दे अहम हैं। उन्होंने कहा कि उनका फोकस Development, Civic Amenities और Local Issues पर रहेगा, न कि भाषा की राजनीति पर। माटुंगा में मराठी और गुजराती दोनों समुदाय बड़ी संख्या में रहते हैं। ऐसे में मनसे का मानना है कि यह फैसला BMC Election 2026 में पार्टी को नए वोटर्स जोड़ने में मदद कर सकता है।

BMC Election MNS Raj Thackeray: चुनावी राजनीति में क्या बदलेगा समीकरण?

मनसे नेताओं का कहना है कि पार्टी “मुंबई सर्वांची” की नीति पर चुनाव लड़ रही है। भाषाई विवाद के माहौल में यह फैसला वोटर्स को कितना प्रभावित करेगा, यह आने वाले दिनों में साफ होगा। फिलहाल, माटुंगा से गुजराती उम्मीदवार उतारकर मनसे ने सियासी बहस जरूर छेड़ दी है।

Latest News

Popular Videos